राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में अवांछित वर्षा , ओलों से फसलों को हुआ नुकसान

4 जनवारी 2021, इंदौरl प्रदेश में अवांछित वर्षा , ओलों से फसलों को हुआ नुकसानमौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुरूप राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे , कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं ओले भी गिरे , वहीं पूर्वी म.प्र. पूरी तरह शुष्क रहा l पश्चिमी म.प्र. के श्योपुर कलां में सर्वाधिक 30 .9 मिमी वर्षा दर्ज की गई l मौसम विभाग द्वारा पिछले 24 घंटों में आज प्रातः 8 :30 बजे तक हुई वर्षा के जो आंकड़े दर्ज किए गए , वे मिमी में निम्नानुसार हैं –

पश्चिमी मध्य प्रदेश-

श्योपुर कलां (सिटी – 30.9, बड़ौदा – 25.0, वीरपुर – 11.0, विजयपुर – 3.0), मंदसौर (मल्हारगढ़ – 26.8, संजीत – 8.0, धुंधड़का – 6.0, सिटी & कयामपुर – 1.0), नीमच (मनासा – 17.0, सिटी – 5.0), भिंड (अटेर – 8.0, सिटी – 2.0), मोरेना (सबलगढ़ – 7.0, कैलारस – 5.0) मिमी वर्षा दर्ज की गई l जबकि पूर्वी म.प्र. पूरी तरह शुष्क रहा l

जबकि मौसम विभाग द्वारा मीडिया और कृषि विज्ञान केंद्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि श्योपुरकलां और नीमच जिले के रामपुरा और कुकड़ेश्वर में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है l दो दिन पूर्व मुरैना जिले के सरैयाछोला में बिजली गिरने के कारण खेत में रखवाली कर रहे एक वृद्ध की मौत होने की खबर है l मौसम विभाग के अनुसार सीहोर ,देवास,शाजापुर,भोपाल,रायसेन,विदिशा ,गुना,अशोकनगर,राजगढ़ , इंदौर ,छतरपुर और पन्ना में आज दोपहर पूर्व के घंटों में हल्की वर्षा जारी थी l

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *