State News (राज्य कृषि समाचार)

एक जिला एक उत्पाद के तहत स्व सहायता समूहों को दिया प्रशिक्षण

Share

17 अगस्त 2023, रतलाम: एक जिला एक उत्पाद के तहत स्व सहायता समूहों को दिया प्रशिक्षण – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत एक जिला एक उत्पाद एवं अन्य खाद्य उत्पाद के तहत जिले के स्व सहायता समूहों का गत दिनों प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

उपसंचालक उद्यान श्री त्रिलोकचंद वास्कले ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद एवं अन्य खाद्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग जैसे लहसुन पेस्ट, पावडर, लहसुन अदरक आधारित चटनी, नमकीन सेव, मसाला पावडर, तेल, चोकलेट, चिप्स, बेकरी, मावा, आटा दाल मिल एवं अन्य उत्पाद आधारित सूक्ष्म उद्यम स्थापना पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए एवं स्वसहायता समूह हेतु प्रति सदस्य 40 हजार रुपए सीड केपिटल के रुप में अनुदान सहायता की विस्तृत जानकारी जिले के स्वसहायता समूहों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दी गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements