State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश के शीर्ष कृषि अधिकारियों ने तीन परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

Share

22 फरवरी 2024, इंदौर: मध्य प्रदेश के शीर्ष कृषि अधिकारियों ने तीन परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी – मध्य प्रदेश में सोयाबीन की उत्पादकता में वृद्धि को लेकर  सोयाबीन वैज्ञानिकों से चर्चा के उद्देश्य  से राज्य के अपर मुख्य सचिव (कृषि ), श्री अशोक वर्णवाल एवं कृषि आयुक्त श्री एम सेलवेन्द्रन ने बुधवार को भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर का भ्रमण कर विभिन्न  बिंदुओं  पर चर्चा की । अपर मुख्य सचिव द्वारा कृषि विभाग मध्यप्रदेश एवं भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से तीन परियोजनाओं के क्रियान्वयन की सहमति दी गई।  जिन तीन परियोजनाओं के लिए सहमति दी गई , उनमें सोयाबीन में रोग प्रतिरोधकता लाने , रोगों के पूर्वानुमान; प्रिसिजन खेती तथा सोयाबीन- गेहूं आधारित फसल प्रणाली में शीघ्र एवं मध्यम समय अवधि में परिपक्व होने वाली सोया किस्मों के विकास शामिल  हैं ।

संस्थान में आयोजित बैठक में कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी ,भारतीय सोयाबीन अनुसंधान के निदेशक डॉ के. एच. सिंह एवं सभी वैज्ञानिक उपस्थित थे । बैठक में  श्री वर्णवाल एवं श्री सेल्वेंद्रन ने सोयाबीन वैज्ञानिकों से विस्तृत रूप से चर्चा की। इस परियोजना हेतु सोयाबीन संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा राज्य सरकार से  वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का निवेदन किया गया। जिस पर श्री वर्णवाल ने उक्त परियोजना का प्राक्कलन  भोपाल भेजने के निर्देश दिए। प्रारम्भ में डॉ के.एच.सिंह ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन फसल के वर्तमान परिदृश्य, कृषकों की समस्याएं ,अनुसन्धान चुनौतियों एवं कठिनाइयों पर प्रकाश डाला और  संस्थान की बुनियादी अनुसन्धान  सुविधाओं  को सुदृढ़ करने के लिए  वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया।  बैठक के पूर्व शासन के दोनों शीर्ष  अधिकारियों ने सोयाबीन  संस्थान के प्रक्षेत्र पर लगे ग्रीष्मकालीन सोयाबीन उत्पादन, जनन द्रव्य एवं बीजोत्पादन सहित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन केंद्र में परीक्षणों का अवलोकन  कर संबंधित वैज्ञानिकों से चर्चा की।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements