लॉक डाउन में कटाई यंत्रों की रिपेरिंग दुकानों का समय अब ये होगा: रीवा
लॉक डाउन में कटाई यंत्रों की रिपेरिंग दुकानों का समय अब ये होगा
रीवा | कलेक्टर बसंत कुर्रे ने लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्र में फसल कटाई उपकरणों के आवागमन व कृषि यंत्रों के लिए छूट प्रदान की है। रबी फसलों की कटाई में लगने वाले हार्वेस्टर, थ्रेसर, कस्टम हायरिंग सेंटर के यंत्र, जिले व जिले से बाहर वाहन परिवहन के साथ इनकी रिपेरिंग हेतु मैकेनिक गैरिज, टायर दुकान, सर्विस सेंटर के खुलने का समय प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया है। कलेक्टर द्वारा यह अनुमति प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक वैध रहेगी। प्रतिष्ठान में कार्य के दौरान दो व्यक्तियों के बीच एक मीटर की दूरी बनाये रखना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न करने पर अनुमति निरस्त मानी जायेगी।