State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्यप्रदेश में महिला पंचायत पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Share

25 अगस्त 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश में महिला पंचायत पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू – राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में She is a Changemaker’ ग्राम पंचायत की महिला जनप्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण 23 अगस्त को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में आयोजित किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती तृप्ति राज त्रिपाठी द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी तथा प्रतिभागियों को जन-प्रतिनिधियों के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पहचाने की अहमियत के बारे में बताया। श्री जी.पी. अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था एव उसमे महिलाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी

सत्र के दूसरे दौर में श्री अमित खरे, एएसपीएम, म.प्र. राज्य आजीविका मिशन द्वारा आजीविका संवर्धन के अहम पहलुओं पर चर्चा की। श्री सुनील वर्मा, सहायक संचालक, जनसंपर्क ने संचार कौशल एवं सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग का महत्व बताया।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में श्री एम एल त्यागी ज्वाइंट कमिश्नर मनरेगा ने योजना के बेहतर क्रियान्वन में पंचायतों की भूमिका एवं महिलाओं के नेतृत्व पर जोर दिया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements