बारिश का दौर थमने से तापमान बढ़ेगा
13 अगस्त 2021, इंदौर । बारिश का दौर थमने से तापमान बढ़ेगा – मध्यप्रदेश में फिलहाल मौसम का कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस कारण प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। इस कारण तापमान बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर भी हिमालय की तराई में पहुँच गया है। हालाँकि वातावरण में नमी रहने से कहीं -कहीं बारिश हो सकती है। 15 अगस्त को ऊपरी हवा का चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इस कारण 17 अगस्त से राज्य के कुछ जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। पिछले 24 घंटों में राज्य में बहुत कम वर्षा हुई। पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में सर्वाधिक 17 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। मौसम विभाग द्वारा आज सुबह 8 :30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में राज्य में हुई वर्षा के जो आंकड़े जारी किए हैं वे इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश – झाबुआ (पेटलावद – 17, मेघनगर – 10, थांदला – 8.3, एग्रो ओब्स – 0.8), देवास (उदयनगर – 13, सतवास – 6, कन्नौद – 2), बुरहानपुर (नेपानगर – 10, सिटी – 7.4, खकनार – 2), उज्जैन (बड़नगर – 8, ता.मं. वेधशाला – 0.6), रतलाम (रावटी – 5.8), धार (बदनावर – 4.6), बड़वानी (चाचरीयापाटी – 3), इंदौर (सांवेर – 2.2, सिटी – 0.2), अलीराजपुर (जोबट – 2, कट्ठीवाड़ा – 2) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश – छिंदवाड़ा (तमिया – 14), बालाघाट (वारासिवनी – 7.3, कटंगी – 1.8), अनूपपुर (अमरकंटक – 5.4) मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।