लागातार बारिश को देखते हुए भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने कृषको को जारी की सलाह
21 सितम्बर 2023, भोपाल: लागातार बारिश को देखते हुए भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने कृषको को जारी की सलाह – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन किसानों को चालू सप्ताह के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। जो इस प्रकार है-
जिन क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, किसान कृपया अपने खेत से अतिरिक्त जल की निकासी हेतु समुचित व्यवस्था करें एवं जलभराव की स्थिति से होने वाले नुकसान से फसल को बचाएं।
उचित समय पर करें फसल की कटाई
सोयाबीन की फलियों में दाने भरने या परिपक्वता की अवस्था में फसल पर होने वाली लगातार बारिश से सोयाबीन की गुणवत्ता में कमी आ सकती है या फलियों के दाने अंकुरित होने की भी संभावना हो सकती है , अतः सलाह है कि उचित समय पर फसल की कटाई करें जिससे फलियों के चटकने से होने वाले नुकसान या फलियों के अंकुरित होने से बीज की गुणवत्ता में आने वाली कमी से बचा जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )