मुख्यमंत्री ने खैरथल-तिजारा जिले के 65263 किसानों को दी बड़ी सौगात, 6.52 करोड़ की किसान सम्मान निधि पांचवीं किस्त खातों में हस्तांतरित
23 जनवरी 2026, जयपुर: मुख्यमंत्री ने खैरथल-तिजारा जिले के 65263 किसानों को दी बड़ी सौगात, 6.52 करोड़ की किसान सम्मान निधि पांचवीं किस्त खातों में हस्तांतरित – जस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों के कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त जारी की। गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने खैरथल-तिजारा जिले के 65,263 किसानों के खातों में 6 करोड़ 52 लाख 6 हजार रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे हस्तांतरित की।
इस अवसर पर जिला सचिवालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ा रहा। कार्यक्रम में जिले के बड़ी संख्या में किसानों के साथ कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री श्री शर्मा के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला महामंत्री पवन यादव सहित किसान एवं आमजन उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने किसान हितैषी इस योजना के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


