राज्य कृषि समाचार (State News)

केएमपीसी की मशीनों पर उठाएं अनुदान का लाभ

21 अगस्त 2023, इंदौर: केएमपीसी की मशीनों पर उठाएं अनुदान का लाभ – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा दाल मिल, ऑयल मिल, राईस मिल और मिलेट मिल पर किसानों को अनुदान देने हेतु ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।  5 हज़ार के डिमांड ड्राफ्ट के साथ  आवेदन किया जा सकता है

केएमपीसी के सीईओ श्री रोहित सोमानी ने बताया कि दाल मिल पर 1 लाख 50 हज़ार, ऑयल मिल और राईस मिल पर 1  लाख 80  हज़ार और मिलेट मिल पर 90  हज़ार रु का अनुदान दिया जा रहा है,अनुदान प्राप्त  मशीनों की हमारे पास  विस्तृत शृंखला है , जिसमें अलग-अलग क्षमता की मशीनों का उपयोग कर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं । केपीएमसी की मशीन की किसानों में भरपूर मांग देखने को मिल रही है। इसमें मशीन क्रय करने पर किसानों को उनके अनुदान की राशि तुरंत सीधे उनके बैंक खाते में विभाग द्वारा जमा की जाएगी।  गुणवत्तायुक्त मशीन और अनुदान दोनों का लाभ लेकर किसान समृद्ध हो सकते हैं। किसान विभागीय वेब साईट  www.mpdage.org  पर 27 अगस्त तक ऑन लाइन करें या अपने एमपी ऑन लाइन डीलर से सम्पर्क कर इस सुनहरे मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7489905118  पर संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements