राज्य कृषि समाचार (State News)

ओलावृष्टि से किसान हुआ बेहाल

  • पं.शिवकुमार उपरिंग, गुना

10 जनवरी 2022, गुना। ओलावृष्टि से किसान हुआ बेहाल – गुना जिले में 5 जनवरी बुधवार से मौसम ने ऐसी करवट ली है कि जिले की आरोन, राघोगढ़, बीनागंज चाचौड़ा, गुना आदि तहसीलों के कई ग्रामों में हुई ओलावृष्टि से रबी की फसलें जैसे (धनिया, चना, सरसों, गेहूं, मसरा)पूरी तरह से खराब (नष्ट) हो गई हैं इसी के साथ जिले भर में तेज पानी हवा के साथ भी पिछले दिनों से रुक रुक कर बरस रहा है जिससे अन्य किसानों की फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों को अति पीड़ा दी है किसान अब सरकार और प्रशासन से इस अपेक्षा में है कि जल्द से जल्द उन्हें राहत दी जाए वैसे भी इन रवि फसलों की बोनी बहुत महंगी और मुश्किल के साथ हुई थी क्योंकि बोनी के समय डीएपी खाद की किल्लत रही इसके बाद यूरिया की किल्लत ने भी किसानों को परेशान किया खेती किसानी के काम में जो मशीनरी चलती है उस में खपने बाला डीजल पेट्रोल भी महंगा हो गया है 2021 में सोयाबीन उरदा की फसल भी अतिवृष्टि के कारण गुना जिले में खराब हो गई थी इस खबर के जरिए सरकार से यही कहना है कि अन्नदाता जो कि इस समय बेहाल है उसका हाल जानकर उसे तत्काल राहत दी जाए कभी मौसम रूठ जाता है कभी बिजली कभी खाद यूरिया और पानी छूट जाता है अन्नदाता बड़ी मुश्किल से खाने के लिए गेहूं उगाता है

Advertisements