गेहूं उपार्जन पंजीयन अब 5 मार्च तक, केंद्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त
01 मार्च 2023, धार: गेहूं उपार्जन पंजीयन अब 5 मार्च तक, केंद्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त – मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे राज्य में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की तारीख 5 मार्च तक बढ़ा दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पूर्व में किसान पंजीयन 28 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। निर्धारित दिनांक तक जिले में कुल 25635 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है, जो विगत वर्ष पंजीयन 41712 किसानों की तुलना में इस वर्ष किसानों द्वारा कम पंजीयन करवाए जाने के कारण किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 5 मार्च तक कर दी गई है। उन्होंने पंजीयन से शेष रहे किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर शासन द्वारा निर्धारित 5 मार्च 23 तक अपना पंजीयन करावें। किसान अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित पंजीयन केन्द्र एवं कलेक्टर द्वारा अधिकृत एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर पंजीयन करवा सकते हैं।
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किए जाने हेतु पंजीयन केन्द्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। जिला उपार्जन समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जिले में 109 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए है । जिसमें पंजीयन कार्य सुगमता से सम्पन्न कराने हेतु 109 पंजीयन केन्द्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है । नियुक्त अधिकारी प्रतिदिन उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर आने वाली समस्याओं/सुविधाओं का निरीक्षण/निराकरण करने में सहयोग करेंगे।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (27 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )