राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर कृषि विश्व विद्यालय में 15 फरवरी को होगा दीक्षांत समारोह

07 फरवरी 2023, जबलपुर: जबलपुर कृषि विश्व विद्यालय में 15 फरवरी को होगा दीक्षांत समारोह – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अपना गरिमामय 16वाँ दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा हैए दीक्षांत समारोह हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉण्प्रमोद कुमार मिश्रा ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर वैज्ञानिकोंए अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने दायित्वों के साथ तेजी से कार्यों में जुट जाने का आदेश दिया।

दीक्षांत समारोह हेतु वृहत समितियों का गठन किया गया हैए बैठक में कुलसचिव श्री रेवासिंह सिसोदियाए लेखानियंत्रक श्री व्हीण्एनण् बाजपेयीए अधिष्ठता कृषि संकाय डाॅण् धीरेन्द्र खरेए अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डाॅण् अतुल श्रीवास्तवए संचालक अनुसंधान सेवायें डाॅण् जीण्केण् कौतूए संचालक शिक्षण डाॅण् अभिषेक शुक्लाए संचालक प्रक्षेत्र डॉण् दीप पहलवानए प्रभारी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय जबलपुर डॉण्आरण्एसण् शुक्लाए उपकुलसचिव डाॅण् टीण्आरण् शर्माए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅण् अमित शर्मा कार्यपालन यंत्री इंजिण् एसण्एसण् गौरए प्रशासनिक अधिकारी डॉण्अनय रावतए विभागाध्यक्ष डॉण् एसण्केण् पांडेए डॉण्एसण्बीण् दासए डाॅण् मोनी थामसए डॉण् एसण्केण् बिलैयाए सुरक्षा अधिकारी डॉण्ण् वायण्एमण् शर्माए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉण् शेखर सिंह बघेल सहित कमेटी चेयरमैन आदि उपस्थित थे।

दीक्षांत समारोह गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूर्णतः स्वदेशी परिधान की गौरवमयी परंपरा का निर्वाहन करते हुए भारतीय परिधान में नजर आयेंगे। छात्राऐं सफेद सलवार सूट तथा छात्र सफेद कुर्ती पैजामा के साथ ही जैकेटए साफा व उत्तरीय धारण करेंगे। कुलाधिपतिए मुख्य अतिथिए कुलपतिए कुलसचिव ऑफ व्हाईट जैकेट गोल्डन उत्तरीयए प्रमंडल सदस्य यलोईस क्रीम जैकेटए मैरून उत्तरीयए संकायाध्यक्ष यलोईश क्रीम जैकेट रॉयल ब्लू उत्तरीयए एकेडमिक काउंसिल एवं मेम्मबर ऑफ़ कोर्ट यलोईश क्रीम जैकेट ग्रे उत्तरीय तथा सभी छात्र.छात्रायें गोल्डन ब्राउन जैकेट तथा पीण्एचण्डीण् छात्र क्रीम उत्तरीय व स्नातकोत्तर छात्र लेमन यलो एवं स्नातक छात्र आॅरेन्ज उत्तरीय धारण करेंगे। उत्तरीय में दोनों तरफ विश्वविद्यालय का मोनो अंकित होगा। उत्तरीय को जैकेट में बटन के द्वारा लगाया जायेगा। देश और विदेश में छात्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु विश्वविद्यालय वेबसाइट पर आनलाईन व्यवस्था की गई है और पत्रों के माध्ययम से भी संपर्क किया जा रहा हैं छात्र अपने मोबाईल पर दीक्षान्त समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

कुलसचिव श्री रेवासिंह सिसोदिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के 16वाँ दीक्षांत समारोह 15 फरवरी 2023 को कृषि महाविद्यालय जबलपुर के सरदार वल्लभाई पटेल समागार में आयोजित किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में दिनांक 01.01.2019 से 31.12.2020 के मध्य वर्ष 2018.2019 एवं वर्ष 2019.2020 में उत्तीर्ण घोषित स्नातक स्नातकोत्तर एवं पीण्एचण्डीण् के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने हेतु अभ्यार्थी गूगल फार्म के माध्यम से अपनी सहमति प्रदान कर सकते है जिसका लिंक विश्वविद्यालय वेबसाईट www.jnkvv.org पर उपलब्ध है।

महत्वपूर्ण खबर: केंद्रीय बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए 6 प्रमुख घोषणाएं

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements