राज्य कृषि समाचार (State News)

सल्फर मिल्स का फर्टिस अचीवर मीट और लकी ड्रॉ सम्पन्न

इन्दौर। सल्फर मिल्स लि. मुम्बई द्वारा विक्रेता सम्मेलन तथा लकी ड्रॉ आकर्षक एवं रंगारंग रूप में गत दिवस इन्दौर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विक्रेता बन्धुओं को खरीफ के पूर्व सोयाबीन, मिर्ची, कपास तथा अन्य फसलों के बुआई पूर्व खेती की सम्पूर्ण सुरक्षा तथा बुआई के बाद आने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री एन.के. शर्मा सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं श्री राकेश कुमार राहुल आल इंडिया मार्केटिंग मैनेजर विशेष रूप से उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में श्री सुनील जैन पिपलिया मंडी, काकाजी उदयपुर तथा श्री जगन्नाथ डबरा उपस्थित थे।

श्री एन.के. शर्मा, वाईस प्रेसीडेंट

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का अग्रणी प्रदेश है। जिसने लगातार तीसरे वर्ष फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यहां के किसान मेहनती तथा समृद्धशाली हैं, जो कि कड़ी मेहनत से अनेक प्रकार की खेती करते हंै, और आधुनिक खेती के लिए उनको प्रोत्साहन शिक्षित तथा ईमानदार कृषि विक्रेता द्वारा समय-समय पर दिया जाता है। आपने मध्यप्रदेश की कृषि भूमि को डेंजर जोन में बताया। अनेक सरकारी एजेंसियों द्वारा बताया जाता है, कि हमारे यहां दलहनी व तिलहनी फसलों का उत्पादन अत्यधिक मात्रा में किया जाता है। परन्तु उस अनुपात में, फसलों को सल्फर तत्व नहीं दिया जाता है। जो दिया जाता है वो भी अपर्याप्त तथा समय पर फसल उपयोग नहीं कर सकती, आपने कंपनी के विश्व विख्यात डब्ल्यूडीजी तकनीक से निर्मित फर्टिस खाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी, यदि फर्टिस खाद का सही 6 कि.ग्रा. प्रति एकड़ से फसलों में उपयोग किया जाए तो उत्पादन में 25-30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है तथा जमीन स्वस्थ रहती है।
श्री राकेश ने कंपनी के अति आधुनिक उत्पाद पर्ल, एस.सी. तकनीक द्वारा बनी बहुउद्देशीय फफूंदनाशक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि उत्पाद का फसल पर आरंभिक अवस्था में उपयोग किया जाए तो अनेक प्रकार की गम्भीर बीमारियों से निजात मिल जाती है एवं कंपनी के सी.एस. तकनीक से निर्मित चैलेन्जर उत्पाद के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
अतिथियों का स्वागत कंपनी के एरिया मैनेजर सेल्स भोपाल के श्री सुरेश शर्मा द्वारा किया गया तथा संचालन कंपनी के सीनियर एरिया मैनेजर श्री प्रकाश संगोत्रा इन्दौर जोन द्वारा किया गया। इस विक्रेता सम्मेलन में कंपनी ने विक्रेता बंधुओं को सम्मानित किया, जिसमें फर्टिस अचीवर अवार्ड का प्रथम स्थान नरेन्द्र कुमार दिनेश कुमार पिपलिया मंडी, द्वितीय- माया कृषि मंदिर नीमच, तृतीय- एसआरकेएसके करनावत को दिया गया।

बेस्ट सेल्स अवार्ड का प्रथम स्थान-

नरेन्द्र कुमार दिनेश कुमार पिपलिया मंडी, द्वितीय- मां उमिया कृषि सेवा केन्द्र खरसोद खुर्द, तृतीय- श्री माया कृषि मंदिर नीमच को दिया गया।
बेस्ट कलेक्शन के लिए प्रथम स्थान- गिरीराज बीज उद्योग ग्वालियर, द्वितीय- रजत कृषि केन्द्र कड़ोदकला, तृतीय- बजाज एजेन्सी राजगढ़ को दिया गया।
इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए बेस्ट इमरजिंग अवार्ड में प्रथम- सारिया एग्रीटेक प्रा.लि. खाचरोद, द्वितीय- श्री अन्नपूर्णा एग्रो एजेन्सी, घिनौछा, तृतीय- तोमर कृषि सेवा होशंगाबाद को दिया गया।
अंतिम में बेस्ट सपोर्टिंग अवार्ड की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार- जीवन ज्योति कृषि सेवा केन्द्र हसलपुर, द्वितीय राजोरिया कृषि सेवा केन्द्र, वैराढ़, तृतीय- दिवाकर ट्रेडिंग कंपनी अहमदपुर को दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में कंपनी द्वारा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। प्रथम पुरस्कार- रजत कृषि केन्द्र बड़ोदकला को बजाज पल्सर 150 सीसी से सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार- नरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, पिपलिया मंडी को दिया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *