राज्य कृषि समाचार (State News)

अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुई नुकसानी का तुरंत सर्वे शुरू करें – जल संसाधन मंत्री

22 मार्च 2023, इंदौर: अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुई नुकसानी का तुरंत सर्वे शुरू करें – जल संसाधन मंत्री – जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि जिले में पिछले दिनों  हुई  अतिवृष्टि/ ओलावृष्टि को देखते हुए खेतों का सर्वे अविलंब प्रारंभ कर नुकसानी का आंकलन किया जाए। श्री सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि सर्वे से कोई भी क्षेत्र वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे वास्तविक और जमीनी स्तर पर हो। उन्होंने कहा कि संकट की हर घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ है। श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हितों के प्रति बेहद संवेदनशील और हमेशा चिंतित रहते हैं। मुख्यमंत्री जी ने भी वरिष्ठ स्तरों पर अतिवृष्टि और ओलावृष्टि की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

इसी संदर्भ में विगत दिनों हुई असामयिक बारिश और ओलावृष्टि के संबंध में साँवेर क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ जाकर फसल क्षति का अवलोकन किया। एसडीएम श्री रविश श्रीवास्तव ने बताया कि असामयिक बारिश और तेज हवा के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कहीं-कहीं फसलों के खेत में गिर जाने से क्षति होना कृषकों द्वारा बताया गया। साथ ही  गेहूं  की चमक पर प्रभाव पड़ने से गेहूं का बाजार भाव भी उचित न मिलने की आशंका कृषकों द्वारा व्यक्त की गई।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *