राज्य कृषि समाचार (State News)

राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 15 आश्रितों को चेक वितरित

राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट द्वारा

26 अगस्त 2022, जयपुर  राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 15 आश्रितों को चेक वितरित –राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मांडल के विभिन्न क्षेत्रों के 15 आश्रितों को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दो-दो लाख रुपए के चेक वितरित किए। राजस्व मंत्री ने आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा है।

श्री जाट ने योजना के तहत श्री उदयलाल पुत्र गिरधारी लाल, निवासी. सेणुदा करेड़ा, श्री मुकेश पुत्र भैरूलाल बैरवा निवासी टहुंका, श्री हरिशंकर पुत्र मांगू निवासी कोदूकोटा, श्रीमती जेतु देवी पत्नी सोहनलाल प्रजापत निवासी सरेड़ी खेड़ा, करेड़ा, श्रीमती लादी देवी पत्नी नानूराम बैरवा निवासी भांकलिया खेड़ा, श्री सुरेश चंद्र पुत्र हीरालाल गुर्जर निवासी फतेहपुरा, श्रीमती गीता देवी पत्नी बख्तावर भील निवासी अजीतपुरा, श्रीमती कंचन देवी पत्नी शंकर दरोगा निवासी कल्याणपुरा, हमीरगढ़, श्रीमती नेतल देवी पत्नी प्रकाश भील निवासी लापलिया खेड़ा लादुवास, श्रीमती नौसर देवी पत्नी देवा जाट निवासी दौलतपुरा, श्रीमती शैल कंवर पत्नी नारायण सिंह निवासी निंबाहेड़ा जाटान, श्रीमती पारसी देवी पत्नी प्रभुलाल बलाई निवासी बेमाली, श्रीमती सुखी देवी पत्नी मोहन भील निवासी चिलेश्वर, श्रीमती रतनी देवी पत्नी अम्बालाल खारोल निवासी निंबाहेड़ा जाटान तथा श्री प्रतापनाथ पुत्र सुरजानाथ निवासी बागजणा को चेक प्रदान किए।

राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत किसानों और खेतिहर मजदूरों द्वारा कृषि कार्य या मंडी में काम करते समय दुर्घटना में मृत्यु या अंग-भंग होने पर उन्हें या उनके परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। खेत में काम करते समय किसी जहरीले जानवर के काटने से किसान को नुकसान होने पर भी मदद मिलती है।
किसान या कृषि मजदूर की मौत हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।

महत्वपूर्ण खबर: कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को किया जाएगा सम्मानित – श्री एस के श्रीवास्तव

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *