राजस्थान में प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू
29 अगस्त 2024, जयपुर: राजस्थान में प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू – राजस्थान में बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में प्राकृतिक खेती पर दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे।
इस संगोष्ठी में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और देशभर के प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिक, शोधकर्ता और किसान शामिल होंगे। इस दौरान राज्यपाल विश्वविद्यालय की ओर से विकसित स्टबल चॉपर कम स्प्रेडर का लोकार्पण भी करेंगे। यह मशीन उत्तर भारत में पराली जलाने की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: