सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

देसी दुधारू गायों के दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

11 जून 2025, राजगढ़: देसी दुधारू गायों के दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित – मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना  अंतर्गत  प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतू पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम  गत दिनों  ग्राम रामपुरिया में आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल की गायों में मालवी, निमाडी एवं केनकथा एवं भारतीय उन्नत गौवंशीय दुधारू नस्लों के पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना था। दुधारू गायों के दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता कार्यक्रम  2 अप्रैल  से 8 अप्रैल 2025  के बीच किया गया था।

जिले में कुल मूल गोवंश के 54 आवेदन एवं भारतीय उन्नत गोवंश के 51 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मूल गोवंश के 24 एवं भारतीय उन्नत गोवंश के 34 प्रतिभागी चयनित हुए। प्रदेश की मूल गोवंशीय नस्ल दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता में प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन के मान से प्रथम स्थान श्री बाबूलाल जावरिया ग्राम गुलावटा की मालवी गाय ने 10.513 लीटर उत्पादन कर प्राप्त किया। द्वितीय स्थान श्री महेन्द्रपाल सिंह ग्राम राजगढ की मालवी गाय ने 9.973 लीटर एवं तृतीय स्थान श्री ईश्वर सिंह रतनलाल ग्राम गोलियावे की गाय मालवी ने 9.347 लीटर उत्पादन कर प्राप्त किया। भारतीय उन्नत गोवंशीय नस्ल दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता में प्रतिदिन औसत दुग्ध उत्पादन के  मान  से प्रथम स्थान श्री बद्रीलाल भंडारी ग्राम पचौर की गिर गाय ने 18.2 लीटर उत्पादन कर प्राप्त किया, द्वितीय स्थान श्री दिलीप कुमार ग्राम कुआखेडा की गिर गाय ने 15.64 लीटर एवं तृतीय स्थान श्रीमती किरण देवी जैसवाल ग्राम कडलावद की गाय गिर ने 15.33 लीटर उत्पादन कर प्राप्त किया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री रोडमल नागर एवं विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव द्वारा प्रथम स्थान को 51 हजार रुपये, द्वितीय स्थान को  21 हजार रुपये, एवं तृतीय स्थान को  11 हजार रुपये की पुरस्कार  राशि का वितरण कर प्रमाण-पत्र  प्रदान किए गए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements