50 हेक्टेयर से कम पटवारी हल्के में खेती करने वाले छोटे किसानों को भी पीएम फसल बीमा में मिलेगा सुरक्षा कवच
21 सितम्बर 2022, भोपाल/हरदा: 50 हेक्टेयर से कम पटवारी हल्के में खेती करने वाले छोटे किसानों को भी पीएम फसल बीमा में मिलेगा सुरक्षा कवच – मध्यप्रदेश के किसानों के लिए फिर मध्यप्रदेश सरकार से खुशखबरी वाली खबर है। प्रदेश में छोटे किसानों की बल्ले – बल्ले हो गई है। किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकार के किसानों के प्रति लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अभी तक 100 हेक्टेयर 1 पटवारी हल्के में जो भी फसल खरीफ- रबी सीजन में बोई जाती है मिलता था लेकिन 50 हेक्टेयर से कम किसी पटवारी हल्के में यह फसलें हैं तो किसानों की फसलों का बीमा नहीं होता था ,इसलिए कई गांव और पटवारी हल्के के किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित रह जाते थे।
जिससे किसान भाइयों को आर्थिक क्षति और नुकसान होता था लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने निर्णय लिया है कि अब रबी 2022 – 23 और खरीफ 2022- 23 का जो बीमा होगा जो पटवारी हल्कों में मिनिमम 100 हेक्टेयर था। अब 50 हेक्टेयर कर दिया गया है। अब 50 हेक्टेयर या उससे अधिक पटवारी हल्के में फसल बोई जाएगी तो उस फसल का बीमा कराया जा सकता है। जिससे विशेषकर छोटे किसानों के साथ आदिवासी वन ग्रामों के किसानों को फायदा होगा। प्रदेश के छोटे किसानों के साथ वन ग्रामों में रहने वाले आदिवासी किसान भाइयों और बहनों की फसलों जिसमें गेहूं, चना सरसों, धान,राई का बीमा नहीं होता था।अब सरकार के इस निर्णय से छोटे किसानों को फसल बीमा योजना के तहत सुरक्षा कवच मिलेगा। फसलों की क्षति पूर्ति होने पर बीमा कंपनी किसानों की क्षतिपूर्ति की भरपाई करेगी।
महत्वपूर्ण खबर: मंदसौर मंडी में सोयाबीन आवक बढ़ी; भाव पिछले साल की तुलना में कम लेकिन एमएसपी से अधिक
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )