राजस्थान में बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी की जाए : राजपुरोहित
9 अप्रैल 2023, जयपुर । राजस्थान में बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी की जाए : राजपुरोहित – जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिले में कुछ जगहों पर मार्च महीने में बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई है, इसके लिए राजस्व अधिकारियों स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल्द से जल्द फसल खराबे की विशेष गिरदावरी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें ताकि मुआवजा वितरण की प्रक्रिया अमल मंर लाई जा सके। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलक्टर ने जिले में भू-आवंटन, भू-रूपान्तरण, नामान्तरण एवं सीमाज्ञान पत्थरगढ़ी सहित सभी तरह के लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कुर्रेजात के मामलों को भी त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिये ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके।
सीमाज्ञान एवं पत्थरगढ़ी के कार्य प्राथमिकता से करें- कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में फसलों की कटाई अधिकतर जगह हो चुकी है इसलिए सभी खेत खाली हो चुके है। ऐसे में सीमाज्ञान एवं पत्थरगढ़ी वाले प्रकरण जो अभी तक लम्बित है उन्हें आने वाले समय में प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ने बजट घोषणा की अनुपालना में जिले में घोषित किये गये विभिन्न कार्यालयों के लिए भूमि-आवटंन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) श्री अशोक कुमार शर्मा सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान