राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र. के पूर्व राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ का निधन

नई दिल्ली। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और म.प्र. के पूर्व राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ का गत 3 फरवरी 2016 को नई दिल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया। वे 92 साल के थे। डॉ. जाखड़ लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी से जूझ रहे थे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। डॉ. जाखड़ के बेटे और पंजाब से कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता श्री सुनील जाखड़ ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पंजाब के अबोहर शहर में स्थित उनके पैतृक गांव पंचकोसी में किया गया। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. जाखड़ 1980 से 1989 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे। उन्होंने संसदीय कार्यों के स्वचालन और कम्प्यूटीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका जन्म 23 अगस्त, 1923 को पंजाब के फिरोजपुर जिले के पंचकोसी ग्राम में हुआ। जाट परिवार में जन्में डॉ. बलराम जाखड़ ने फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज लाहौर से संस्कृत में डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा का भी अच्छा ज्ञान था।

Advertisements