राज्य कृषि समाचार (State News)

सिवनी में अवैध उवर्रक पर दो प्रकरण दर्ज

28 नवम्बर 2022, सिवनी । सिवनी में अवैध उवर्रक पर दो प्रकरण दर्ज –  जिले में कृषकों को गुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राहुल हरिदास फर्टिंग के निर्देशन में गुण नियंत्रण दल का गठन किया गया था। इसके अधीन उप संचालक कृषि श्री मॉरिस नाथ को प्राप्त सूचना के आधार पर निरीक्षण दल प्रभारी सहायक संचालक कृषि श्री प्रफुल्ल घोड़ेसवार, श्री पवन कौरव सहायक संचालक कृषि  द्वारा सिवनी से मुंगवानी रोड पर भैरोगंज से आगे ओवर ब्रिज के पास ट्रक ष्टत्र 04 छ्वष्ट 5178 का औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन में 200 बैग डीएपी इंडियन पोटाश लि. के थे। इस संबंध में ट्रक ड्राइवर द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए जो कि उर्वरक आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत आता है। उक्त वाहन के साथ श्री गुलाब चंद कोल्हे पिता श्री नीलकंठ कोल्हे  ग्राम खजरी गोंडी टोला वार्ड क्रमांक 14 खजरी तहसील कटंगी जिला बालाघाट के निवासी पर सिवनी थाने में ट्रक माल सहित जप्त करवाया। वहीं दूसरा प्रकरण नीलकमल कृषि केंद्र बखारी द्वारा बिना लाइसेंस के 80 बेग नेशनल फर्टिलाइजर्स के यूरिया का भंडारण करने पर श्री नीलकमल साहू के विरुद्ध बंडोल थाने में दर्ज करवाया गया है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *