शेडनेट हाउस निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित
04 मार्च 2024, खंडवा: शेडनेट हाउस निर्माण हेतु आवेदन आमंत्रित – उपसंचालक, उद्यानिकी ने बताया कि खण्डवा जिले में संरक्षित खेती आरकेवीवाई योजनान्तर्गत अ.जा. वर्ग में शेडनेट हाउस निर्माण हेतु 2000 वर्ग मीटर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान, प्रति वर्ग मी अनुदान राशि रूपये 355 है।
उप संचालक ने बताया कि इच्छुक किसान ऑनलाइन के माध्यम से एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । अधिक जानकारी हेतु उप कार्यालय उद्यान, जिला जेल के पास सिविल लाइन खंडवा में संपर्क कर सकते हैं अथवा संबंधित विकास खण्ड में वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)