राज्य कृषि समाचार (State News)

मूंग उपार्जन के लिए 19 मई तक पंजीयन होंगे

10 मई 2023, इंदौर: मूंग उपार्जन के लिए 19 मई तक पंजीयन होंगे – धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 19 मई तक पंजीयन किए जाएंगे । जिले के किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के उपार्जन के लिए जिले में 109 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं ।

किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन हेतु निर्धारित एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर पर एवं निर्धारित पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से 19 मई तक समस्त कार्य दिवसों में पंजीयन किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements