भोपाल को-ऑपरेटिव सेन्ट्रल बैंक व अपेक्स बैंक का कार्ययोजना पर सेमिनार
22 जनवरी 2023, भोपाल । भोपाल को-ऑपरेटिव सेन्ट्रल बैंक व अपेक्स बैंक का कार्ययोजना पर सेमिनार – भोपाल को-ऑपरेटिव सेन्ट्रल बैंक व अपेक्स बैंक ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त प्रयास से गत दिनों जनता को बैंक की गतिविधियों से जोडऩे का सघन अभियान शुरू किया गया है।
इस कार्ययोजना पर आयोजित सेमिनार में अपेक्स बैंक के श्री अभय प्रधान, प्रो. डॉ. आर.के. गगेले, श्री आर.के. चौरागड़े, भोपाल सोशल साइंस कॉलेज से प्रो. अतुल दुबे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अधक्ष श्री विजय तिवारी एवं इस कार्यक्रम के सूत्रधार बैंक के सीईओ श्री रघुनाथ प्रसाद हजारी उपस्थित रहे। बैंक द्वारा वर्ष 2021-2022 में 85 प्रतिशत वसूली की जिसमें 24 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। मंच संचालन कोटरा सुल्तानाबाद ब्रांच प्रभारी श्री विमल दुबे ने किया।
महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं के निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख का मिलेगा पुरस्कार