राज्य कृषि समाचार (State News)

पुणे किसान मेला  23-27 मार्च  तक

9 मार्च 2022, इंदौर । पुणे किसान मेला  23-27 मार्च  तक – पुणे किसान मेला आगामी 23 से 27 मार्च तक सेक्टर 5 ,मोशी,पिम्परी -चिंचवड़ पुणे में आयोजित किया जा रहा है। यह अपनी तरह का एकमात्र ऐसा मेला है, जहां भारत के सभी हिस्सों के कृषक, कृषि-पेशेवर, यंत्र निर्माता व अन्य लोग कृषि से संबंधित व्यापार,मार्गदर्शन और संवाद करने के लिए एकत्रित होते हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले यह मेला पहले 2 से 6 फरवरी 2022 को प्रस्तावित था , लेकिन कोविड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इसे आगामी 23 से 27 मार्च तक आयोजित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति इस मेले में स्टॉल के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: महिला कृषि वैज्ञानिकों ने विश्वभर में अपनी छाप छोड़ी है- डॉ. बिसेन

Advertisements