राज्य कृषि समाचार (State News)

विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

06 दिसम्बर 2023, देवास: विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस  पर कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा केन्द्र पर कृषक संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित  किया गया, जिसमें देवास जिले के लगभग 137 कृषकों  एवं समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र देवास से बालगढ़ तक एक जागरूकता  रैली भी निकाली गई।  कृषि महाविद्यालय सीहोर की छात्राओं द्वारा  कृषकों को नाट्य मंच द्वारा मृदा के गिरते स्वास्थ्य के बारे में तथा उसके सुधार के लिए जैविक, प्राकृतिक खेती एवं वृक्षारोपण को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ ए.के. बड़ाया ने अपने स्वागत उद्बोधन में  कृषकों को बताया कि इस वर्ष विश्व मृदा दिवस को मृदा एवं जल : जीवन का आधार की अवधारणा पर आयोजित किया गया । उन्होंने  कृषकों  से आह्वान किया कि लम्बे समय तक मृदा का स्वास्थ्य एवं उर्वरता बनाए रखने के लिए खेती में जैविक घटकों का समावेश कर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करना सुनिश्चित करें । उपसंचालक (कृषि ) श्री आर पी कनेरिया ने फसल अवशेष/नरवाई न जलाने का संदेश देते हुए वेस्ट डीकम्पोजर व कैप्सूल का उपयोग कर मिट्टी में मिलाने संबंधी जानकारी दी, जिससे कि  मृदा स्वास्थ्य सुधार के साथ साथ उर्वरता में वृद्धि होगी।

 डॉ सविता कुमारी ने मृदा को स्वस्थ रखने हेतु जैव उर्वरकों जैसे एजेक्टोबेक्टर, एजोस्पारू यलम, राइजोबियम, पीएसबी कल्चर, वर्मी कंपोस्ट आदि का उपयोग करने की सलाह दी। वहीं  केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ महेंद्र सिंह, द्वारा  कृषकों  के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  भी आयोजित की गई   जिसमें  विजेता  कृषकों  को एक-एक पौधा  देकर पुरस्कृत किया  गया । इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.के.एस.भार्गव डॉ मनीष कुमार, डॉ निशिथ गुप्ता, डॉ लक्ष्मी, श्री विनेश मुजाल्दा, श्रीमती अंकिता पाण्डेय , डॉ सविता,श्री विद्याभूषण मिश्रा , सहायक संचालक श्री जगदीश ठाकुर, श्रीमती कल्पना तिर्की एवं श्रीमती लक्ष्मी किराड़े उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement