State News (राज्य कृषि समाचार)

आगामी तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित

Share

14 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: आगामी तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित – मौसम केंद्र , भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने मौसम परिवर्तन की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जैसा कि अनुमान था ,पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास सक्रिय है , जो आगामी तीन दिनों में पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करेगा , जिसके चलते 48 घंटों बाद यानी 15 से 17 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

श्री सिंह ने कहा कि चेतावनी नक्शे के अनुसार ग्वालियर , चंबल और उज्जैन संभाग के राजस्थान से लगे हुए हिस्से प्रभावित हो सकते हैं। यहां वज्रपात के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।अगले दिन अर्थात 16 अक्टूबर को उज्जैन, भोपाल संभाग के कुछ ज़िले ,ग्वालियर , चंबल ,सागर और रीवा संभाग के उत्तरी क्षेत्र के साथ में इंदौर संभाग ,रतलाम , झाबुआ ज़िलों में बूंदाबांदी के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा और कुछ ज़िलों में वज्रपात की घटनाएं  देखी जा सकती है। वहीं 17 अक्टूबर को प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर ,चंबल ,सागर एवं रीवा संभाग के कुछ ज़िलों में वज्रपात के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना रहेगी । ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि जो भी फसल कटाई की स्थिति में है या कटाई के बाद रखी हुई है, उसे सुरक्षित कर लें और आगामी फसल की बुवाई को आगामी बुधवार तक स्थगित कर दें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements