सीहोर में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
06 दिसंबर 2024, सीहोर: सीहोर में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित – विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आरएके कृषि महाविद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत शामिल हुए। श्री राजावत ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा संरक्षण के लिए समाज का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे दृढ संकल्पित होकर कृषि क्षेत्र में विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समाज एवं कृषकों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में दौरान बताया गया कि विश्व में जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। जिसकी खाद्यान आवश्यकता की पूर्ति के लिए खेती योग्य क्षेत्रफल निश्चित है तथा समय के साथ उसमें औद्योगीकरण एवं शहरीकरण के कारण कमी आती जा रही है इसलिए प्रति इकाई क्षेत्रफल उत्पादन बढ़ाना जरूरी है। कार्यक्रम में बताया गया कि कीटनाशकों एवं उर्वरकों के उपयोग के कारण मिट्टी के जैविक स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ रहा है। मिट्टी को स्वास्थ्य एवं उपजाऊ बनाये रखने के लिए जैविक खाद एवं उर्वरकों का उपयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मृदा स्वास्थ्य को बचाने के लिए संदेशात्मक नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा 72 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही रंगोली पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद यासीन, डॉ एससी गुप्ता, मृदा वैज्ञानिक, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: