राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार हेतु चयन समिति गठित

14 जुलाई 2023, इंदौर: सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार हेतु चयन समिति गठित – कृषि विस्‍तार सुधार कार्यक्रम ‘आत्‍मा’ अंतर्गत वर्ष 2022-23 के कार्यों के आधार पर सर्वोत्‍तम कृषक/कृषक समूह को पुरस्‍कृत करने हेतु कलेक्‍टर सह अध्‍यक्ष आत्‍मा गवर्निंग बोर्ड डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा स‍मिति गठित की गई है। यह समिति विकासखण्‍ड से प्राप्‍त प्रविष्टियों का परीक्षण कर मूल्‍यांकन पत्रक अनुसार मूल्‍यांकन कर सर्वोत्‍तम कृषक/कृषक समूह का चयन करेगी।

कलेक्‍टर सह अध्‍यक्ष आत्‍मा गवर्निंग बोर्ड इस समिति के अध्‍यक्ष होंगे। उप संचालक पशु चिकित्‍सा सेवाएं, उप संचालक उद्यानिकी, उप संचालक मत्‍स्‍योद्योग , वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्‍द्र को समिति का सदस्‍य बनाया गया है। उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्‍मा इस समिति के सदस्‍य सचिव रहेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements