राज्य कृषि समाचार (State News)

ई-उपार्जन के लिए कृषक पंजीयन करायें

रतलाम। रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूँ उपार्जन का कार्य जिले में स्थापित 26 खरीदी केन्द्रों पर 27 मार्च 2017 से 27 मई 2017 तक किया जावेगा। ई-उपार्जन परियोजना अंतर्गत पूर्व में पंजीकृत किसानों को भी इस वर्ष नवीन पंजीयन कराना आवश्यक होगा। किसानों का पंजीयन 14 जनवरी 2017 से 14 फरवरी 2017 तक किया जावेगा। किसान अपना पंजीयन उनके संबंधित उपार्जन केन्द्र पर करा सकेंगे। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन नि:शुल्क किया जावेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि किसानों को पंजीयन के समय अपना आधार कार्ड, समग्र परिवार आई.डी., भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले गये बैंक खाते की छायाप्रति तथा मोबाईल नम्बर अनिवार्यत: आवेदन के साथ उपार्जन केन्द्र पर देना होगा। यदि कृषक द्वारा भूमि सिकमी पर ली गई है तो सिकमी अनुबंध पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगी।

Advertisements