गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग 30 अप्रैल तक

Share

22 अप्रैल 2023, देवास: गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग 30 अप्रैल तक – जिला आपूर्ति अधिकारी जिला देवास ने बताया कि देवास जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी कार्य प्रचलित है। गेहूं उपार्जन कार्य 10 मई तक किया जायेगा। गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि जिन किसानों द्वारा गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुक नहीं किया गया है, वह अतिशीघ्र अपने नजदीकी केंद्र पर स्लॉट बुक करायें। गेहूं उपार्जन के लिए जिले के 70 प्रतिशत पंजीकृत किसानों ने स्लॉट बुक कराया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी जिला देवास ने बताया कि आज दिनांक तक 28 हजार 441 किसानों से 02 लाख 37 हजार 151 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है। जिले में उपार्जन के लिए 136 गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र संचालित है। जिसमें तहसील देवास में 21, सोनकच्छ में 14, टोंकखुर्द में 12, बागली में 12, उदयनगर में 06, हाटपिपल्या में 12, कन्नौद में 17, सतवास में 13, एवं खातेगांव में 29 केन्‍द संचालित है। किसान अपनी तहसील के किसी भी केन्द्र में सुविधा अनुसार स्लॉट बुक करा सकते हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *