राज्य कृषि समाचार (State News)

ओडिशा सरकार ने रबी धान बेचने वाले किसानों को बड़ी राहत दी

04 जुलाई 2025, भोपाल: ओडिशा सरकार ने रबी धान बेचने वाले किसानों को बड़ी राहत दी – ओडिशा सरकार ने रबी धान बेचने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा है कि जो किसान आधिकारिक समय सीमा खत्म होने के बाद भी टोकन लेकर धान बेचने आएंगे, उनकी पूरी फसल खरीदी जाएगी. यह समय सीमा सोमवार को समाप्त हुई थी.

मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि जिन किसानों के पास टोकन हैं, चाहे उनकी वैधता खत्म हो गई हो, वे मंडियों में जाकर अपनी आइरिस स्कैन करवा सकते हैं. इससे उनकी बायोमेट्रिक पहचान हो जाएगी और भविष्य में वे आसानी से अपना धान बेच सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी टोकन तब तक समाप्त नहीं माना जाएगा जब तक सभी किसानों का धान खरीद नहीं लिया जाता.

पात्रा ने बताया कि मंडियों में धान रखने की जगह कम होने और बारिश के कारण धान उठाने में देरी हुई है. इसके बावजूद इस साल रबी सीजन में 19 लाख टन धान खरीदा गया है, जो पिछले साल के 12 लाख टन से काफी ज्यादा है. हालांकि, बालासोर जिले के किसानों ने अभी भी सड़क जाम कर अपनी मांगें रखीं और तत्काल धान खरीद की मांग की. इस फैसले से ओडिशा के हजारों किसानों को राहत मिलेगी और वे अपने प्रोडक्ट्स का सही मूल्य पा सकेंगे. सरकार ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खरीद प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए कदम उठाए हैं.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements