State News (राज्य कृषि समाचार)

राजस्थान में पीएम किसान निधि योजना के सैचुरेशन कैंप गुरुवार को; जानिए किन ग्राम पंचायतों में होंगे आयोजित

Share

12 जनवरी 2024, जयपुर: राजस्थान में पीएम किसान निधि योजना के सैचुरेशन कैंप गुरुवार को; जानिए किन ग्राम पंचायतों में होंगे आयोजित – राजस्थान राज्य में केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पीएम किसान निधि योजना के लिए सैंचुरेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों के माध्यम से योजना में जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं, उनके पंजीयन किए भी करायें जाएंगें।

इन पंचायतों में लगेंगे कैंप 

पीएम किसान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों की श्रृंखला में गुरुवार को बीकानेर पंचायत समिति के बच्छासर, डाडूंसर, खारा, जलालसर, मालासर, पलाना, लूणकरणसर पंचायत समिति के बखुसर, सुईं, मकड़ासर, बामनवाली, हदां के भेलू में,  कोलायत के गिराजसर, गोविंदसर, गुड़ा, नोखा पंचायत समिति की जेगला, कक्कू, कंवलीसर, कुकणिया, कुचौर आथूणी, अणखीसर, माडिया, बज्जू के बिजेरी, जगासर,  पूगल के आडूरी, सम्मेवाला, थारूसर,  खाजूवाला के माधोडिग्गी, सामरदा,  छतरगढ़ के कृष्णनगर, तख्तपुरा, श्री डूंगरगढ़ के इन्दपालसर सांखलान, इन्दपालसर गुसांईसर, रीड़ी, बाना, तोलियासर में शिविर आयोजित कर किसानों को लाभ दिया जाएगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements