ग्रामीण कृषि विस्तार अधि. संघ ने ज्ञापन सौंपा
भोपाल। म.प्र. ग्रामीण कृषि विस्तार संघ जिला शाखा भोपाल ने गत दिनों मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर भोपाल को वर्षों से लम्बित न्यायोचित मांगों के लिये श्री ए.के. गुप्ता अध्यक्ष एवं श्री आर.एन. वेले सचिव जिला शाखा भोपाल ने ज्ञापन दिया। संघ ने कहा कि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कृषि महाविद्यालय द्वारा बताई गई नई तकनीकी को कृषकों तक पहुंचा कर प्रदेश का उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है जिसका परिणाम है कि चौथी बार भी मध्यप्रदेश को कृषि कर्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है परंतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की मांगों पर शासन मौन है। अगर शासन द्वारा मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो संघ फरवरी में विधानसभा पर प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से सर्वश्री एम.के. सक्सेना महामंत्री म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, एस.के. यादव, एम.के. मिश्रा, अवधेश सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, जावेद सिद्दीकी, मो. इमरान जावेद, पारस कुमार कापसे, प्रभात सक्सेना, रवीन्द्र श्रीवास्तव, व्ही.के. शुक्ला, नरेश भार्गव आदि उपस्थित थे।