State News (राज्य कृषि समाचार)

नामांतरण में सुधार के लिए रिकॉर्ड शुद्धिकरण सप्ताह मनाया जाएगा

Share

26 जुलाई 2021, भोपाल । नामांतरण में सुधार के लिए रिकॉर्ड शुद्धिकरण सप्ताह मनाया जाएगा – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अविवादित नामांतरण के लिए स्थापित नई व्यवस्था की जन-सामान्य को जानकारी देने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। भूमि संबंधी दस्तावेजों में त्रुटि सुधार के लिए अगस्त माह में एक सप्ताह का विशेष रिकॉर्ड शुद्धिकरण सप्ताह मनाया जाएगा। रिकॉर्ड के कम्प्यूटरीकरण के दौरान हुई त्रुटियों के सुधार के लिए किसानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान राजस्व, कृषि, विद्युत, सहकारिता, पशुपालन विभाग से संबंधित कार्यों में आने वाली समस्याओं के संबंध में किसान मंच के पदाधिकारियों से मंत्रालय में चर्चा कर रहे थे।

बैठक में किसान प्रतिनिधियों के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के. के. सिंह, अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रांसफार्मर बदले जाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर की जगह अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए सब स्टेशन स्तर पर शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाएं। प्रदेश में नकली दूध के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा।
सहकारी संस्थाओं की जाँच प्रशासनिक अधिकारी करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में मानक परीक्षा मशीनें लगाई जाएंगी। लहसुन, प्याज की सफाई में लगी महिलाओं को वे सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जो हम्मालों को मिलती हैं। सहकारी संस्थाओं की गंभीर शिकायतों की जांच अब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराई जाएगी।

किसान मंच से इन मुद्दों पर हुई बात
  • रजिस्ट्री होते ही नामांत्रित दस्तावेज उपलब्ध कराये जाएं। द्य फौती नामंत्रण समय-सीमा में हो। द्य पटवारी ही कंप्यूटर रिकार्ड में दर्ज करें।
  • अविवादित बंटवारा आपसी सहमति के आधार पर तहसीलदार करें। द्य विभाग द्वारा खसरा बी-1 में की गई त्रुटियों को विभाग द्वारा सुधारा जाए। द्य खेतों के परंपरागत रास्तों का नक्शे में अंकन हो।
  • आरआई एवं पटवारियों गृह तहसील में पदस्थ न हों।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *