राज्य कृषि समाचार (State News)

मंदसौर कृषि मेला आकर्षक

मंदसौर। ग्राम उपज से भारत उदय अभियान के अंतर्गत कृषि महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित कृषि विज्ञान मेला एवं संगोष्ठी मंदसौर के उद्यानिकी महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई। 18 मई को मेले का कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के कृषक, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न निजी कंपनियों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 3 दिवसीय कृषि मेले में वैज्ञानिक ने औषधि फसल, उद्यानिकी फसल एवं सोयाबीन, गेहूं, चना, मक्का सहित रबी एवं खरीफ की फसलों के उत्पादन जानकारी दी। कृषकों की आय दोगुनी करने के उपाय भी मेले में बताये गये। निजी कंपनियों के स्टॉल से कृषकों ने उन्नत कृषि यंत्र, बीज, कीटनाशक उर्वरक एवं सिंचाई साधनों की जानकारी ली। सौर ऊर्जा तकनीक पर भी मेले में कृषकों का ज्ञानवर्धन किया गया। मेले का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिंयका गोस्वामी द्वारा किया गया। मेले में संयुक्त संचालक कृषि श्री डी.के.पाण्डेय उपसंचालक कृषि  श्री आर.एल. जामरे सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements