राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में 4,197 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को हरी झंडी

05 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में 4,197 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को हरी झंडी – मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सबसे अहम निर्णय नीमच जिले की जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को लेकर हुआ, जिसकी लागत 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रुपये है। इस परियोजना से 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे नीमच और जावद तहसील के 465 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा, मंत्रिपरिषद ने नर्मदापुरम के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई में पॉवर एवं रिन्युबल एनर्जी इक्यूपमेंट मेन्युफेक्चरिंग जोन की स्थापना की भी स्वीकृति दी है। इस परियोजना के तहत राज्य सरकार 93.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें से 37.4 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि आवंटित की गई है। यहां स्थापित होने वाली इकाइयों को विशेष विद्युत और जल दरों के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ दी जाएंगी, जिससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

मुरैना जिले के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र (द्वितीय चरण) में मेगा लेदर, फुटवेयर और एसेसरीज क्लस्टर डेवेलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए भी 111.4 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस क्लस्टर में लेदर से संबंधित विभिन्न उत्पादों का निर्माण होगा, जिससे स्थानीय रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन सभी परियोजनाओं को राज्य के आर्थिक विकास और औद्योगिक वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। मंत्रिपरिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements