State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा दर्ज़

Share

28 फरवरी 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा दर्ज़ – मौसमी परिवर्तन से मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर जारी है। मध्यप्रदेश कई जिलों में वर्षा दर्ज़  की गई।  मौसम केंद्र ,भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर , उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं -कहीं पर , भोपाल , नर्मदापुरम , जबलपुर , शहडोल और सागर संभागों के जिलों में कई जगहों पर और रीवा संभाग के जिलों में सभी जगह वर्षा दर्ज़ की गई। मौसम केंद्र के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय हो चुका है , जो मध्य समुद्र तल से करीब 10  किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है।  इसके प्रभाव से पूरे मध्यप्रदेश में 36  घंटों के बाद वर्षा की संभावना बनी हुई है।  जिन इलाकों में 20  मिमी से अधिक वर्षा हुई है , उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्यप्रदेश – अजयगढ़ (पन्ना) 52.0 ,अनूपपुर  एडब्ल्यूएस 48.2 , कोतमा ( अनूपपुर ) 43.5 , पलेरा ( टीकमगढ़ )37.0 , राजनगर ( छतरपुर )33.6, लखनादौन ( सिवनी ) 31.5 , मंडला 27.3 , चन्नौदी ( शहडोल )26.0 , बिजुरी ( अनूपपुर ) 24.8 , हुजूर ( रीवा ) 24.2 , नौगांव ( छतरपुर ) 24.0 , मनगवां ( रीवा ) 24.0 , रघुराज नगर ( सतना ) 23.7 , बिरसिंहपुर ( सतना ) 22.0 , लवकुश नगर ( छतरपुर ) 22.0, कुण्डम ( जबलपुर ) 21.0 , सोहागपुर ( शहडोल )  21.0 ,रीवा एडब्ल्यूएस-20.4 , गाडरवारा ( नरसिंहपुर ) 20.0 , खजुराहो ( छतरपुर ) 20.0  और गौरिहार ( छतरपुर ) में  20.0 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – नवीबाग ( भोपाल ) 53.2 , सलवानी ( रायसेन ) 42.0 , भैंसदेही ( बैतूल ) 29.0 , बेगमगंज ( रायसेन ) 22.2 और कोलार ( भोपाल ) में  21.8  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र के अनुसार बैतूल , छिंदवाड़ा ,सिवनी , बालाघाट और बुरहानपुर जिलों में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा , वज्रपात , झंझावात एवं 30 -40  किमी /घंटे की रफ़्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements