State News (राज्य कृषि समाचार)

इंडियन पोटाश ने ग्वालियर में की डीलर संगोष्ठी

Share

29 जुलाई 2023, ग्वालियर: इंडियन पोटाश ने ग्वालियर में की डीलर संगोष्ठी – आईपीएल समय-समय पर किसानों विक्रेताओं के साथ कई कार्यक्रम करती रहती है जिसका उद्देश्य किसानों एवं विक्रेताओं को आधुनिक खाद एवं तकनीक के विषय में जानकारी देना एवं उनके उपयोग से कृषि को उत्कृष्ट बनाना है। इसी तारतम्य में गत 25 जुलाई को कंपनी ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विक्रेता बंधु के साथ एक संगोष्ठी की। यह संगोष्ठी कंपनी के जनरल मैनेजर श्री सुधीर रेलन एवं मध्य प्रदेश के राज्य प्रबंधक श्री नितेश कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में विपणन संघ के जोनल मैनेजर श्री विवेक तिवारी ने भी भाग लिया। श्री शर्मा ने आईपीएल द्वारा अच्छी गुणवत्ता वाले उर्वरकों की आपूर्ति और मिट्टी के स्वास्थ्य और अच्छे उत्पादन को बनाए रखने के लिए उर्वरकों के संतुलित उपयोग के साथ  डीलर एवं खुदरा विक्रेताओं को एनपीके एवं एनपीएस का अधिक विपणन करने के लिए प्रेरित किया। बेहतर उत्पादन के लिए कृषि में पोलिहलाइट एवं अमोनियम सल्फेट के उपयोग के महत्व को भी समझाएं। इसी क्रम में श्री रेलन  ने आईपीएल के लंबे इतिहास के बारे में चर्चा की और बताया  कि आईपीएल 33 हज़ार करोड़ वार्षिक टर्नओवर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेडिंग कंपनियो में से एक है। आईपीएल ने अपने व्यवसाय को उर्वरक के अलावा चीनी उद्योग, डिस्टलरी जैसे क्षेत्रों में भी विकसित किया है। साथ ही पशु आहार के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements