वर्षा का दौर जारी, बैतूल, सागर और रायसेन ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी
28 जुलाई 2023, इंदौर: वर्षा का दौर जारी, बैतूल, सागर और रायसेन ज़िलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी – मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर जारी है । 1 जून से आज 28 जुलाई तक दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में 5 % से अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 7 % कम और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 16 % अधिक वर्षा हो चुकी है।
वर्षा का दौर जारी – आज शुक्रवार को सुबह सीहोर , धार /मांडू,नर्मदापुरम /पचमढ़ी,देवास,इंदौर, उज्जैन,अलीराजपुर,झाबुआ , सागर और बालाघाट में मध्यम से भारी वर्षा जारी है ,जबकि दक्षिण भोपाल, आगर, नीमच,मंदसौर , गुना,अशोकनगर, भिंड राजगढ़, रायसेन,श्योपुरकलां,शिवपुरी,बैतूल, विदिशा, उदयगिरि ,रतलाम , बड़वानी,छिंदवाड़ा,सिवनी और मंडला जिले में गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी है , जबकि पश्चिम भोपाल/ बैरागढ़,शाजापुर , दतिया ,मुरैना, बुरहानपुर , खंडवा,रतलाम ,उज्जैन,हरदा , खरगोन , बड़वानी, ग्वालियर,दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर,निवाड़ी ,टीकमगढ़ , कटनी ,छतरपुर , उमरिया , पन्ना और सतना ज़िलों में दोपहर पश्चात हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम केंद्र , भोपाल ने बैतूल , सागर और रायसेन ज़िलों में कहीं -कहीं भारी से अति भारी वर्षा और वज्रपात की चैतावनी दी है। जबकि बालाघाट , अलीराजपुर, देवास और नर्मदापुरम ज़िलों में भारी वर्षा और वज्रपात संभावित है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ ज़िलों में माध्यम से भारी बारिश होगी।
मध्यप्रदेश में जिन ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर 20 मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई है, उनके आंकड़े मिमी में इस प्रकार हैं –
पूर्वी मध्यप्रदेश – केसली ( सागर ) 118.4 , वारासिवनी ( बालाघाट ) 111.3 ,बालाघाट एडब्ल्यूएस 86.2 , खैरलांजी 67.4 ,किरनापुर 60.2 ,बैहर 42.0 ,तिरोदी 37.1 ,कटंगी 34.2 ,लालबुर्रा 33.0 ,लिधोरा ( टीकमगढ़ ) 26.0 , पांढुर्ना ( छिंदवाड़ा ) 23.8 और करेली ( नरसिंहपुर ) 20.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पश्चिमी मध्यप्रदेश – अलीराजपुर 119.4 , कट्ठीवाड़ा 32.0 ,भाभरा 30.0 , बाड़ी ( रायसेन ) 116.5 , बरेली 37.4 , गैरतगंज 47.0, सुल्तानपुर 33.3 ,प्रभातपट्टन ( बैतूल ) 81.2 , मुलताई 69.8 , आमला 69.0 ,घोड़ाडोंगरी 39.0 , भैंसदेही 31.0 , सोहागपुर ( नर्मदापुरम ) 70.0 , पिपरिया 66.0 , बनखेड़ी 63.4 , पचमढ़ी 53.0 ,सोनकच्छ ( देवास ) 66.0 ,खातेगांव 46.0 ,कुम्भराज ( गुना ) 60.0 , संजीत ( मंदसौर ) 60.0 ,मल्हारगढ़ 23.0 ,ब्यावरा ( राजगढ़ ) 57.0 , नरसिंहगढ़ 38.0 , झाबुआ एडब्ल्यूएस 56.2 , रानापुर 53.0 , वरला ( बड़वानी ) 42.0 , निवाली 21.6 , राहत गांव ( हरदा ) 38.3 ,सुसनेर ( आगर मालवा ) 38.0 , सांवेर ( इंदौर ) 37.0 ,हातोद 23.0 , भिंड एडब्ल्यूएस 35.0 ,कन्नौद ( देवास ) 32.4 , श्योपुर एडब्ल्यूएस 28.7 ,विजयपुर एडीपी 25.0 , करहल 23.0 और कालापीपल ( शाजापुर ) 26.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )