प्रदेश में रबी बुवाई 93 लाख हे. में
(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। म.प्र. में मौसम की अनुकूलता के कारण अब तक गेहूं की बोनी 46.02 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है। गत वर्ष इस अवधि में 52 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया गया था। कुल रबी फसलों की बोनी अब तक 92.84 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है जो लक्ष्य के विरूद्ध 88 फीसदी है। वहीं गेहूं की बुवाई लक्ष्य के विरुद्ध 82 प्रतिशत की गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 105.09 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध अब तक रबी फसलें 92.84 लाख हे. में बोई गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 97.93 लाख हे. में बोनी कर ली गई थी। कृषि विभाग के मुताबिक अब तक गेहूं की बोनी 46.02 लाख हे. में की गई है। इसी प्रकार रबी की दूसरी प्रमुख फसल चना 27.16 लाख हे. में बोया गया है जबकि गत वर्ष इस समय तक 28 लाख हे. में बोया गया था। अन्य फसलों में मटर 4.50, मसूर 5.44 एवं सरसों 6.23 लाख हे. में बोई गई हंै। तथा गन्ना 71 हजार हे. में बोया गया है।
प्रदेश में रबी की बुवाई स्थिति (लाख हे. में)
फसल लक्ष्य बुवाई
गेहूं 55.85 46.02
चना 29.30 27.16
मटर 6.05 4.50
मसूर 5.02 5.44
सरसों 5.77 6.23
गन्ना 0.68 0.71