राजस्थान कृषि सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति एवं नई पदस्थापना
08 जनवरी 2023, जयपुर । राजस्थान कृषि सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति एवं नई पदस्थापना – राज्य शासन ने कृषि एवं उद्यानिकी अधिकारियों को पदोन्नत कर पदस्थापना में फेरबदल किया है। पदोन्नति एवं नई पदस्थापना वाले अधिकारियों से अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हंै। सूची इस प्रकार है-
अतिरिक्त निदेशक
सर्वश्री भीमाराम अतिरिक्त निदेशक आयुक्तालय, जयपुर को अतिरिक्त निदेशक आयुक्तालय, जयपुर, वी.के. पाण्डे, अतिरिक्त निदेशक कृषि आयुक्तालय जयपुर को अतिरिक्त निदेशक जोधपुर, कैलाश चन्द मीणा संयुक्त निदेशक उद्यान, आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर को अतिरिक्त निदे. आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, रामलाल मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि आयुक्तालय जयपुर को अतिरिक्त निदेशक भीलवाड़ा, एल.एन. बैरवा विशेष अधिकारी सचिवालय जयपुर को निदेशक समिति आत्मा दुर्गापुरा, जयपुर, श्यामसुंदर चतुर्वेदी संयुक्त निदेशक आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर को महाप्रबंधक आर.एस.एस.सी. जयपुर, होशियार सिंह संयुक्त निदेशक राज्य जल संसाधन जयपुर को अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार सीकर, रामावतार, संयुक्त निदेशक कोटा को अतिरिक्त निदेशक कोटा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत उप सचिव किसान आयुक्त जयपुर को अतिरिक्त निदेशक बीकानेर, देशराज सिंह संयुक्त निदेशक भरतपुर को अतिरिक्त निदेशक कृषि भरतपुर, त्रिलोक कुमार जोशी विशेषाधिकारी सचिवालय जयपुर को अतिरिक्त निदेशक आयुक्तालय जयपुर, ईश्वरलाल यादव संयुक्त निदेशक कृषि आयुक्तालय जयपुर को निदेशक स्याम दुर्गापुरा जयपुर, बालाराम सोलंकी संयुक्त निदेशक जालौर को अतिरिक्त निदेशक जालौर, भूरालाल पाटीदार संयुक्त निदेशक उदयपुर को अतिरिक्त निदेशक कृषि उदयपुर।
संयुक्त निदेशक
सर्वश्री हीरेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक आयुक्तालय जयपुर को अतिरिक्त निदेशक आयुक्तालय जयपुर, इंद्र सिंह संचेती संयुक्त निदेशक उद्यान जोधपुर को संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला पंचायत भीलवाड़ा, गुगनराम मटोरिया संयुक्त निदेशक गंगानगर को संयुक्त निदेशक गंगानगर, दिनेश कुमार जागा उप निदेशक चित्तौडग़ढ़ को संयुक्त निदेशक प्रतापगढ़, घनश्याम कुलदीप उप निदेशक स्याम दुर्गापुरा को संयुक्त निदेशक अनु. (उद्यान) आयुक्तालय जयपुर, रामनिवास पालीवाल उप निदेशक आयुक्तालय जयपुर को संयुक्त निदेशक सीकर, अतरसिंह मीणा सीनियर फैकल्टी निदेशक आत्मा समेती दुर्गापुरा जयपुर को संयुक्त निदेशक उद्यान आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, प्रमोद कुमार उप निदेशक सीकर को संयुक्त निदेशक उद्यान सीकर, छोटेलाल यादव उपनिदेशक भरतपुर को संयुक्त निदेशक अलवर, ओमप्रकाश शर्मा उप निदेशक आत्मा पाली को संयुक्त निदेशक पाली, सुनील कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक रा.रा.बी.नि.लि. दुर्गापुरा जयपुर को विशेषाधिकारी सचिवालय जयपुर, शंकरबाबू उप निदेशक दुर्गापुरा को संयुक्त निदेशक आयुक्तालय जयपुर, कैलाशचंद मीणा उप निदेशक झालावाड़ को संयुक्त निदेशक उद्यान झालावाड़, महेश कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक रा.रा.बी.नि.लि. जयपुर को संयुक्त निदेशक बूंदी, राधेश्याम नारवाल उपनिदेशक जैसलमेर को संयुक्त निदेशक जैसलमेर, घीसालाल चावला उपनिदेशक भीलवाड़ा को संयुक्त निदेशक भीलवाड़ा, जीतेंद्र सिंह शक्तावत उपनिदेशक अजमेर को संयुक्त निदेशक उद्यान उदयपुर, रमेश चंद आमेटा क्षेत्रीय प्रबंधक रा.रा.बी.नि.लि. उदयपुर को संयुक्त निदेशक चित्तौडग़ढ़, कमल कुमार मंगल उपनिदेशक कृषि स्याम दुर्गापुरा को संयुक्त निदेशक टोंक, रामकरण उपनिदेशक झुंझुनू को संयुक्त निदेशक झुंझुनू, बुद्धिप्रकाश पारीक उपनिदेशक अजमेर को संयुक्त निदेशक अजमेर, जयनारायण स्वामी उपनिदेशक उद्यान जोधपुर को संयुक्त निदेशक उद्यान जोधपुर, ब्रजकिशोर द्विवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक रा.रा.बी.नि.लि. मंडोर जोधपुर को संयुक्त निदेशक कृषि जोधपुर, प्रमोद कुमार सिंह उपनिदेशक जल संसाधन जयपुर को संयुक्त निदेशक उद्यान कोटा, रामवचन सिंह उपनिदेशक जालौट को संयुक्त निदेशक जालौट, लक्ष्मणराम जाट संयुक्त निदेशक आयुक्तालय जयपुर को संयुक्त निदेशक जयपुर, विशम्बर दयाल शर्मा उपनिदेशक करोली को संयुक्त निदेशक करोली, खेमराज शर्मा उपनिदेशक कोटा को संयुक्त निदेशक कोटा, राकेश कुमार पाटनी उपनिदेशक जयपुर को संयुक्त निदेशक जयपुर, गोपाललाल कुमावत संयुक्त निदेशक आयुक्तालय जयपुर को संयुक्त निदेशक उद्यान जालौर, श्रीमती मधुलता सिंह उपनिदेशक प्रयोगशाला दुर्गापुरा को संयुक्त निदेशक आई.पी.एम. दुर्गापुरा, जे.के. शर्मा संयुक्त निदेशक दुर्गापुरा को परियोजना निदेशक नान्ता फार्म सीएडी कोटा, वी.पी. मिश्रा संयुक्त निदेशक दुर्गापुर जयपुर को संयुक्त निदेशक उद्यान आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, अशोक कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान जयपुर को संयुक्त निदेशक दुर्गापुरा जयपुर, देवेन्द्र चौधरी संयुक्त निदेशक उद्यान आयुक्तालय उद्यानिकी को संयुक्त निदेशक उद्यान खंड जयपुर।
उप निदेशक
सर्वश्री राधेश्याम मीणा उपनिदेशक टोंक को उपनिदेशक उद्यान बूंदी, रमेश चंद महावर उपनिदेशक टोंक को संयक्त निदेशक भरतपुर, पुरनचंद मीणा उपनिदेशक अलवर को उपनिदेशक दौसा, सीताराम मीणा उपनिदेशक दौसा को उपनिदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण जयपुर, विजय सिंह उपनिदेशक धौलपुर को संयुक्त निदेशक धौलपुर, रामलाल जाट उपनिदेशक करौली को उपनिदेशक उद्यान करौली, रामराज मीणा उपनिदेशक सवाई माधोपुर को संयुक्त निदेशक सवाई माधोपुर, रामपाल खटीक उपनिदेशक कृषि भीलवाड़ा को उपनिदेशक उद्यान प्रतापगढ़, कैलाशचंद मेघवंशी उपनिदेशक कांकरोली राजसमंद को संयुक्त निदेशक कांकरोली राजसमंद, कैलाश चंद उपनिदेशक बीकानेर को संयुक्त निदेशक बीकानेर, अजित सिंह उपनिदेशक चुरू को संयुक्त निदेशक चुरू, दानाराम गोदारा उपनिदेशक हनुमानगढ़ को संयुक्त निदेशक हनुमानगढ़, संजय तनेजा उपनिदेशक सिरोही को संयुक्त निदेशक सिरोही, राजेन्द्र सिंह उपनिदेशक झुंझुनू को उपनिदेशक झुंझनू, हरीश मेहरा उपनिदेशक नागौर को उप निदेशक उद्यान नागौर, माघोसिंह चंपावत उपनिदेशक उदयपुर को संयुक्त निदेशक उदयपुर, दलीप सिंह उपनिदेशक बांसवाड़ा को संयुक्त निदेशक बांसवाड़ा, गौरीशंकर कटारा उपनिदेशक डंूगरपुर को संयुक्त निदेशक डूंगरपुर, सत्येन्द्र पाठक उपनिदेशक झालावाड़ को संयुक्त निदेशक झालावाड़, आतिश कुमार शर्मा उपनिदेशक बारां को संयुक्त निदेशक बारां, जीवनराम भाखर उपनिदेशक जोधपुर को उप निदेशक उद्यान जोधपुर, वीरेंद्र सिंह सोलंकी उपनिदेशक कृषि बाड़मेर को संयुक्त निदेशक कृषि जिला पंचायत बाड़मेर, लीलाराम जाट सहायक निदेशक अलवर को उपनिदेशक अलवर, विनोद कुमार छाजेड़ सहायक निदेशक व्यावर को उप निदेशक अजमेर, वीरेन्द्र कुमार शर्मा सहायक निदेशक आयुक्तालय जयपुर को उपनिदेशक आयुक्तालय जयपुर, अनिल कुमार शर्मा सहायक निदेशक कृषि करौली को उप निदेशक उद्यान दौसा, माणिकलाल शर्मा सहा. निदे. कृषि भीलवाड़ा को उप निदेशक भीलवाड़ा, कृष्णगोपाल चीपा सहा. निदे. उद्यान भीलवाड़ा को उप निदेशक कृषि अजमेर, धर्मवीर सहा. निदे. कृषि चिड़ावा को उप निदे. उद्यान चुरू, डॉ. रमेशचंद्र सहा. निदे. कृषि गंगानगर को उप निदे. उद्यान गंगानगर, लक्ष्मण सिंह सहा. निदे. उद्यान निदेशालय जयपुर को उप निदे. उद्यान आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, डॉ. हीरसिंह राठौर सहा. निदे. कृषि सिरोही को उप निदेशक उद्यान जैसलमेर, डॉ. अशोक कुमार चौधरी सहा. निदे. कृषि जयपुर को क्षेत्रीय प्रबंधक राराबीनि लि. दुर्गापुरा जयपुर, रामदयाल यादव सहा. निदे. कृषि झोटवाड़ा को उप निदेशक आयुक्तालय जयपुर, सूरजमल जाट सहा. निदे. कृषि स्याम टोंक को सीनियर फैकल्टी निदेशक आत्मा समेती दुर्गापुरा जयपुर, परेश कुमार पंड्या सहा. निदे. उद्यान डूंगरपुर को उपनिदेशक उद्यान डूंगरपुर, शंकर सिंह राठौड़ सहा. निदे. उद्यान चित्तौडग़ढ़ को उप निदेशक कृषि भीलावाड़ा, नंदबिहारी मालव सहा. निदे. वारां को उप निदे. वारां, चंद्रप्रकाश बड़ाया सहा. निदे. सवाई माधौपुर को उप निदे. सवाई माधोपुर, विकास कुमार चेचानी सहा. निदे. कृषि डूंगरपुर को उप निदेशक उद्यान बांसवाड़ा, राजेश कुमार पारीक सहा. निदे. श्यामटोंक को उप निदेशक आयुक्तालय जयपुर, राजेन्द्र कुमार सामोता सहा. निदे. टोंक को उप निदेशक टोंक, श्रीमती लक्ष्मी कुंवर राठौड़ सहा. निदे. कृषि गिरवा उदयपुर को उप निदेशक उद्यान उदयपुर, कल्याण सहाय डोंडबाडिय़ा सहा. निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर को उप निदेशक जयपुर, श्रीमती यशवंती सहा. निदे. कृषि श्री डूंगरगढ़ को उप निदेशक बीकानेर, मुकेश कुमार शर्मा सहा. निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर को विशेष अधिकारी सचिवालय जयपुर, राजेश कुमार गुप्ता सहा. निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर को उप निदेशक उद्यान आयुक्तालय जयपुर, गिरधर सिंह देवल सहा. निदे. कृषि राजगढ़ को उप निदेशक आयुक्तालय जयपुर, हुकमाराम शर्मा सहा. निदे. कोटा को उप निदेशक कोटा, नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहा. निदे. जालौर को उप निदेशक जालौर, श्रीमती नीता सहा. निदे. कृषि को उप सचिव किसान आयोग जयपुर, श्री संतोष चौधरी सहा. निदे. आयुक्तालय जयपुर को उप निदेशक कृषि आयुक्तालय जयपुर, श्रीमती अलका शर्मा सहा. निदे. उद्यान जयपुर को उप निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर, शंकरलाल जाट सहा. निदे. कृषि चित्तौडग़ढ़ को उप निदेशक उद्यान चित्तौडग़ढ़, श्रीमती इंदिरा चौधरी सहा. निदे. जयपुर को उप निदेशक उद्यान आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, पन्नालाल जाट सहा. निदे. कृषि कुचामन सिटी नागौर को उप निदेशक कृषि जल संसाधन विभाग जयपुर, कन्हैयालाल मीणा सहा. निदे. कृषि अलवर को उप निदे. कृषि भरतपुर, जनकराज मीणा सहा. निदे. भरतपुर को उप निदेशक भरतपुर, मोहनलाल मीणा सहा. निदे. कृषि हिंडोनसिटी को उप निदेशक उद्यान धौलपुर, रतनलाल मीणा सहा. निदे. कृषि बूंदी को उप निदेशक कृषि श्यामटोंक, बद्रीलाल मीणा सहा. निदे. उद्यान दौसा को उप निदे. कृषि भरतपुर, दिनेश कुमार बैरवा सहा. निदे. कृषि टोंक को उप निदेशक उद्यान झालावाड़, ख्यालीलाल खटीक सहा. निदे. उदयपुर को उप निदेशक उदयपुर, हेमराज मीणा सहा. निदे. सिरोही को उप निदेशक सिरोही, ओमप्रकाश बैरवा सहा. निदे. कृषि बडग़ांव उदयपुर को क्षेत्रीय प्रबंधक राराविनी उदयपुर, बी.एल. जाट सहा. निदे. उद्यान जयपुर को उप निदेशक कृषि आयुक्तालय जयपुर, दुलीचंद पलसानिया सहा. निदे. उद्यानिकी आयुक्तालय जयपुर को उप निदेशक जयपुर, भूपेन्द्र सिंह सहा. निदे. उद्यान जालौर को उप निदेशक कृषि विस्तार जालौर, राजेश कुमार नैनावत सहा. निदे. उद्यान बीकानेर को उप निदेशक कृषि राज्य जलसंसाधन जयपुर, राकेश कुमार अटल सहा. निदे. कृषि जयपुर को वरि. प्रबंधक राराबीनि जयपुर, सरदारमल यादव वरि. उत्पादन प्रबंधक राराबीनि जयपुर को उप निदेशक कृषि जयपुर, पवन कुमार चौधरी उप निदे. राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर को उप निदेशक कृषि जयपुर, बी.एल. शर्मा उप निदे. जयपुर को उप निदे. स्याम दुर्गापुरा, शिवाजीराम कटारिया सीनियर फैकल्टी आत्मा समेती दुर्गापुरा जयपुर को उप निदेशक उद्यान अजमेर, पी.सी. शर्मा उप निदे. कृषि नाचना जैसलमेर को सीनि. फैकल्टी आत्मा समेती दुर्गापुरा जयपुर, हितेन्द्र कुमार गेरा संयुक्त निदे. कृषि आयुक्तालय जल ग्रहण विकास जयपुर को उप निदेशक आयुक्त उद्यानिकी जयपुर, टी.सी. गुप्ता उप निदे. आयुक्त उद्यानिकी जयपुर को संयुक्त निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर, सुधीर वर्मा उप निदे. आईपीएम लैब बांसवाड़ा को उप निदे. कृषि उदयपुर, रवीन्द्र कुमार वर्मा उप निदे. कृषि उदयपुर को उप निदेशक उद्यान राजसंद।
सहायक निदेशक
सर्वश्री बत्तीलाल मीणा सहा. निदे. उद्यान करौली को सहा. निदे. कृषि हिंडोनसिटी, राकेश कुमार माला सहा. निदे. उद्यान भीलावाड़ा को उप निदे. उद्यान भीलवाड़, खुमानसिंह रूपावत सहा. निदेशक उद्यान राजसमंद को सहा. निदेशक उद्यान राजसमंद, श्रीमती रेणु वर्मा सहा. उद्यान बीकानेर को सहा. निदे. उद्यान बीकानेर, श्रीमती प्रीतिबाला सहा. निदेशक उद्यान गंगानगर को सहा. निदे. उद्यान गंगानगर, रामावतार सहा. निदे. उद्यान पाली को सहा. निदे. उद्यान पाली, मोहन सिंह बीजारानिया सहा. निदे. उद्यान सीकर को सहा. निदे. कृषि श्रीमाधौपुर, मोहनलाल सहा. निदे. उद्यान नागौर को सहा. निदे. उद्यान नागौर, शीशराम जाखड़ सहा. निदे. उद्यान झुंझुनूं को सहा. निदे. उद्यान झुंझुनू,
कैलाशचंद्र शर्मा सहा. निदे. उद्यान बांसवाड़ा को सहा. निदे. उद्यान बांसवाड़ा, कैलाशचंद्र शर्मा सहा. निदे. उद्यान झालाबाड़ को सहा. निदे. उद्यान झालाबाड़, बाबूलाल मीणा सहा. निदे. उद्यान बूंदी को सहा. निदे. उद्यान बूंदी, शंकरलाल सोलंकी सहा. निदेशक कृषि बाली को सहा. निदे. कृषि सोजत, सुरेन्द्र मनोहर सहा. निदे. उद्यान बाड़मेर से सौजत स्थानानंतरणधीन को क्षेत्रीय प्रबंधक राराबीनि मंडौर जोधपुर, सुभाषचंद्र डूंडी सहा.निदे. कृषि सांख्यिकी कृषि अनुसंधान अधिकारी हनुमानगढ़ को उप निदेशक कृषि हनुमानगढ़, अब्दुल खान कृषि अधि. उद्यानिकी आयुक्तालय जयपुर को उप निदे. कृषि नाचना जैसलमेर, मरुधर बशिष्ठ कृषि अनु. अधि. छत्रपुरा बूंदी को उप निदे. कृषि एटीसी छत्रपुरा बूंदी, सुभाषचंद्र शर्मा उप निदे. कृषि छत्रपुरा बूंदी को सहा. निदे. कृषि बूंदी, फतेहसिंह सैनी कृषि अधि. कार्या. सहायक निदे. उद्यान दौसा को उप निदे. कृषि कीट कार्या. दुर्गापुरा, पी.के. छाजेड़ कृषि अनु. अधि. पाली को उप निदेशक कृषि पाली, विनोद कुमार कृषि अनुसंधान अधि. दुर्गापुरा जयपुर को उप निदे. कृषि स्याम दुर्गापुरा, राजेन्द्र सिंह कृषि अनुसंधान अधि. कृषि आयुक्तालय जयपुर को उप निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर, धर्मवीर मीणा कृषि अनुसं. अधि. करौली को उप निदे. कृषि करौली, नेत्रपाल सिंह उप निदे. जोधपुर को उप निदे. प्रयोगशाला जोधपुर, महावीर प्रसाद शर्मा कृषि अनु. अधि. दुर्गापुरा जयपुर को उप निदे. प्रयोगशाला दुर्गापुरा जयपुर, श्यामलाल सालवी कृषि अधि. बांसबाड़ा को सहा. निदे. बडग़ांव उदयपुर, कमल किशोर पहाडिय़ा कृषि अधि. उद्यान कोटा को सहा. निदे. उद्यान कोटा, छिद्दा सिंह उप परि. निदे. डूंगरपुर को सहा. निदे. कृषि डूंगरपुर, सुरेन्द्र कुमार कृषि अधि. नौहर को सहा. निदे. नौहर, रामनिवास गौतम वरि. अधीक्षक अलवर को सहा निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर, अशोक कुमार राजपुरोहित कृषि अधि. पाली को सहा. निदे. सिरोही, जगदीश प्रसाद कृषि अधि. उद्यान सीकर को सहा निदे. कृषि सीकर, मोहनलाल वर्मा कृषि अधि. किशनगढ़वास को सहा. निदे. कृषि अलवर, हेमराज बसवाल कृषि अधि. जयपुर को प्रबंधक विपणन आरएसएचसी जयपुर, मदनलाल सहा. निदे. उद्यान चुरू को सहा निदे. उद्यान टोंक, महेन्द्र सिंह कृषि अधि. चुरू को सहा. निदेशक चुरू, पप्पूराम यादव उप परियोजना निदेशक टोंक को सहा निदे. कृषि जयपुर, स्वर्ण सिंह अराई कृषि अधि. हनुमानगढ़ को सहा निदे. कृषि भादरा, महावीर प्रसाद छिंपा कृषि अधि. जैसलमेर को सहा निदे. कृषि जैसलमेर, गोस मोहम्मद आदेशों की प्रतीक्षा में सहा. निदे. कृषि कुशलगढ़ बांसवाड़ा, सुशील कुमार शर्मा कृषि अधि. सार्दुल शहर को सहा निदे. गंगानगर, रामप्रताप गोदारा आदेशों की प्रतीक्षा में को सहा. निदे. भीनमाल, गोपाललाल शर्मा कृषि अधि. गंगापुर सिटी को सहा निदे. सवाई माधौपुर, कल्याणदत्त वर्मा कृषि अधि. जयपुर को सहा निदे. किसान आयोग जयपुर, रघुवरदयाल कृषि अधि. उद्यान बीकानेर को सहा निदे. कृषि डूंगरगढ़, प्रतीप सिंह राठौड़ कृषि अधि. उद्यान को सहा निदे. उद्यान सिरोही, ज्वाला प्रताप सिंह कृषि अधि. कृषि आयुक्तालय जयपुर को सहा निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर, राजेश कुमार गोदारा कृषि अधि. बीकानेर को सहा निदे. उद्यान बीकानेर, रामरतन स्वामी कृषि अधि. सीकर को सहा निदे. कृषि नागौर, जसवंत सिंह कृषि अधि. श्रीकरणपुर को सहा निदे. गंगानगर, चरणसिंह कृषि अधि. भरतपुर को सहा निदे. भरतपुर, रामचंद्र बाजिया कृषि अधि. सीकर को सहा. निदे. कुचमानसिंटी नागौर, भूपेन्द्र सिंह कृषि अधि. उद्यान झालावाड़ को उप निदे. शस्य झालावाड़, श्रीमती जिज्ञासा त्रिवेदी उप परियोजना निदे. उदयपुर को सहा निदे. उद्यान उदयपुर, सुभाषचंद्र कृषि अधि. पौध संरक्षण बीकानेर को सहा निदे. छतरगढ़, कुं. लक्ष्मी यादव कृषि अधि. सांगानेर को सहा निदे. उद्यान जयपुर, रामकुंवर वर्मा कृषि अधि. झालावाड़ को सहा. निदे झालावाड़, डॉ. संतोष चौधरी उप परियोजना निदे. जयपुर को सहा निदे. आयुक्तालय जयपुर, मुकेश वर्मा कृषि अधि. उद्यान भीलवाड़ा को सहा निदे. भीलवाड़ा, प्रकाशचंद्र खटीक कृषि अधि. उदयपुर को सहा निदे. उद्यान चित्तौडग़ढ़, श्रीमती सविता कृषि अधि. उद्यान झुंझुनू को सहा निदे. कृषि झुंझुनू, श्रीमती खुशबू आर्य कृषि अधि. कृषि आयुक्तालय जयपुर को सहा निदे. कृषि आयुक्तालय जयपुर, श्रीमती ऊषा मीणा कृषि अधि. गुलाबपुरा को सहा निदे. गुलाबपुरा, विश्राम मीणा कृषि अधि. राजगढ़ को सहा निदे. राजगढ़, श्रीमती हंसा जाट कृषि अधि. उद्यान निदे. जयपुर को सहा. निदे. आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, सुभाषचंद्र कृषि अधि. चिड़ावा को सहा निदे. उद्यान अलवर, खेमराज मीणा कृषि अधि. सवाई माधौपुर को सहा निदे. धौलपुर, रामपाल शर्मा कृषि अधि. भीलवाड़ा को सहा. निदे. भीलवाड़ा, शंकरराम सियाक कृषि अधि. नागौर को सहा निदे. जैसलमेर, गोविन्द सिंह कृषि अधि. शस्य कृषि आयुक्तालय जयपुर को सहा. निदेशक कृषि आयुक्तालय जयपुर, डॉ. पन्नालाल चौधरी कृषि अधि. उद्यान सिरोही को सहा निदे. कृषि सिरोही, डॉ. पूनम शर्मा कृषि अधि. कृषि आयुक्तालय जयपुर को सहा निदे. (उद्यान) उद्यान निदेशालय जयपुर,र रोहिताश कुमार कृषि अधि. झुंझुनू को सहा निदे. कृषि चिड़ावा, साहबराम कृषि अधि. हनुमानगढ़ को सहा निदे. उद्यान हनुमानगढ़, देवेन्द्र प्रतापसिंह कृषि अधि. उदयपुर को सहा निदे. कृषि उदयपुर, मीताली राठौड़ कृषि अधि. गिर्वा को सहा निदे. गिर्वा, रामप्रकाश बेड़ा कृषि अधि. मेड़तासिटी को सहा निदे. मेड़तासिटी, महिपाल शर्मा उप परियोजना निदे. भरतपुर को सहा निदे. स्यामटोंक, सरजन सिंह कृषि अधि. सीकर को सहा निदे. उद्यान सीकर, राजवीर सिंह कृषि अधि. उद्यान कोटा को सहा निदे. कृषि कोटा, किशन घांसल कृषि अधि. उद्यान टोंक को सहा निदे. कृषि स्यामटोंक, जोगेन्द्र सिंह कृषि अधि. पाली को सहा निदे. जालौर, बलकरण सिंह कृषि अधि. हनुमानगढ़ को सहा निदे. हनुमानगढ़, श्रीमती मीनू चौधरी कृषि अधि. आयुक्तालय जयपुर को सहा निदे. उद्यान आयुक्तालय उद्यानिकी जयपुर, प्रदीप शर्मा कृषि अधि. श्रीगंगानगर को सहा निदे. कृषि गंगानगर, सुमन मांजू कृषि अधि. झुंझनू को सहा निदे. झुंझुनू, अमर सिंह कृषि अधि. भरतपुर को सहा निदे. भरतपुर, सत्यप्रकाश कृषि अधि. कोटा को सहा निदे. सांगोद, बृजेश कुमार मीणा कृषि अधि. सवाईमाधौपुर को सहा निदे. उद्यान सवाईमाधौपुर, श्रीमती अनुप्रिया यादव कृषि अधि. अजमेर को सहा निदे. अजमेर, धनराज मीणा कृषि अधि. बारां को सहा निदे. उद्यान बारां, हरचंदाराम मीणा कृषि अधि. झालावाड़ को सहा निदे. झालावाड़, ताराचंद सहायक निदे. अजमेर को सहायक निदे. आयुक्तालय जयपुर, दर्शन सिंह उप निदे. कृषि बीकानेर को उप निदे. बीकानेर, श्रवणलाल धायल कृषि अनुसंधान अधिकारी प्रोयगशाला गंगानगर को उप परियोजना निदेशक टोंक पदस्थ किया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें