राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास में इल्ली के प्रकोप की शिकायत पर डायग्नोस्टिक टीम ने किया निरीक्षण

05 जनवरी 2023, देवास: देवास में इल्ली के प्रकोप की शिकायत पर डायग्नोस्टिक टीम ने किया निरीक्षण – विकासखण्ड देवास के ग्राम अकबरपुर, डबलचौकी एवं विकासखण्ड कन्नौद के ग्राम हथनोरी, बिजवाड, बावडीखेडा, पानीगांव थूरिया, कुसमानिया ओंकारा, कोलारी आदि ग्रामों के कृषकों द्वारा फसलों में इल्ली का प्रकोप होने की शिकायत की गई थी। इस पर जिले में संभाग स्तरीय एवं जिले की डायग्नोस्टिक टीम द्वारा उक्त ग्रामों के कृषकों की उपस्थिति में खेतों में फसल का भ्रमण/निरीक्षण किया गया ,किन्तु इल्ली का प्रकोप नहीं पाया गया।

 उपसंचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्रसिंह देवास द्वारा कृषकों को सलाह दी है कि गेहूं की फसल में इल्ली एवं जड़ माहू का प्रकोप होने पर गेहूं में इल्ली के नियंत्रण हेतु इमामेक्टिन बेंजोएट 100 ग्राम प्रति एकड़ एवं जड़ माहु के नियंत्रण हेतु थायमिथोक्सोजाम 12.6 प्रतिशत लेम्डा सायहेलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत 125 मिली. प्रति हैक्टर की दर से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर आर्थिक क्षति स्तर से ऊपर होने पर छिड़काव करने से उक्त कीटों पर नियंत्रण किया जा सकता है।

डायग्नोस्टिक टीम में संयुक्त संचालक कृषि उज्जैन श्री आलोक कुमार मीणा, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक कृषि श्री राजीव जोशी, उपसंचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्रसिंह, सहायक संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराड़े, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कन्नौद श्री दिनेश भावसार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (04 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Advertisements