लॉकडाउन में कीटनाशक निर्माताओं को छूट
लॉकडाउन में कीटनाशक निर्माताओं को छूट
धार । मध्य प्रदेश में धार जिले के पीथमपुर स्थित पौध संरक्षण निर्माताओं को कलेक्टर द्वारा लाकडाउन में संचालन हेतु छूट प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय, भोपाल के पत्र क्रमांक/F-16/03/2020/14-2/ दिनांक 30.03.2020 के माध्यम से दिये गये निर्देश के अनुक्रम में कलेक्टर धार के पत्र क्रमांक / कृषि/2020/344 दिनांक 11.04.2020 से जिले में लॉकडाउन के दौरान ग्रीष्म व खरीफ मौसम हेतु कृषि
आदानों यथा उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि के प्रदाय व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पीथमपुर के कीटनाशक संयंत्रों को प्रॉसेसिंग एवं ट्रांसपोर्ट के लिए अनुमति जारी की गई है।अनुमति इस शर्त पर दी गई है कि भीड़ एकत्रित न हो तथा सामाजिक दूरी
का पालन हो तथा श्रमिको के लिए मास्क, सेनेटाइजर साबुन पानी एवं ग्लवस की व्यवस्था
संचालक द्वारा ही करनी होगी।इन निर्माताओं को मिली अनुमति :
- मे. ग्रीनक्रास एग्रो केमीकल्स प्राइवेट लि.
- मे. अल्विन इंडस्ट्रीजमे.गायत्री क्राप साइंस
- मे. क्रॉपराईज एग्रोकेम लिमिटेड
- मे. देव एग्रो (इंडिया) केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर लि.
- मे.प्रोटोनोवा एग्रीकेम प्रा.लि.
- मे.बॉस एग्रो केमिकल प्रा.लि.
- मे. शिपॉन केमिकल प्रा.लि.
- मे. उत्तम फास्फेट केमिकल प्रा.लि.
- मे. नादिया बायोटेक प्रा.लि.