State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विकास प्लान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित

Share

05 मई 2023, झाबुआ: कृषि विकास प्लान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित – कलेक्टर झाबुआ ने  जिले के किसानों के कल्याण तथा कृषको की आय में वृद्धि हेतु कृषि विकास प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिए हैं। कृषि विकास प्लान संधारण में मैदानी स्तर से कृषकों, जन प्रतिनिधियों, संस्थागत समितियों के तकनीकी /व्यावहारिक अनुभव, भागीदारी एवं सुझाव समावेशित करने के उद्देश्य से समस्त विकास खण्डों अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर कृषक सभाओं का सुनियोजित कार्यक्रम अनुसार आयोजन किया जाना है।

कृषि, राजस्व, पंचायत, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य इत्यादि ग्रामीण आजिवीका से संबंधित समस्त विभागों (सहयोग, समन्वय) के मैदानी अमले के संयुक्त दल द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषक सभा का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली कृषक सभाओं का विकास खण्डवार, ग्राम पंचायतवार दिनांकवार कार्यक्रम पत्र के संलग्न अनुसार निर्धारित है।

 28 अप्रैल से प्रारंभ हो चुके  इस आयोजन में  निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 8 मई के पूर्व समस्त ग्राम पंचायतों में किसान सभाओं का आयोजन किया जाएगा। 09 मई, को स्थानीय जन प्रतिनिधियों, जनपद पंचायत स्तरीय कृषि स्थाई समिति सदस्य तथा खण्ड स्तरीय समस्त समवर्गीय विभागों की सहभागिता के साथ विकासखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करते हुए अनुमोदित कृषि विकास प्लान 10 मई, तक प्रस्तुत किया जायेगा। कृषक सभाओं के आयोजन, कृषि विकास प्लान संकलन हेतु विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खण्डस्तरीय नोडल अधिकारी रहेगें। नोडल अधिकारी आवश्यक जानकारी, सूचनाएं संकलन उपरांत कृषि विकास प्लान समयावधि में उपलब्ध की जाने का दायित्व होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements