सरसों कॉन्क्लेव 16 सितंबर को
15 सितंबर 2023, इंदौर: राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत और एनसीडीईएक्स ग्रुप कम्पनी एनईएमएल के संयुक्त तत्वावधान में ऑन लाइन सरसों कॉन्क्लेव 16 सितंबर 2023 , शनिवार को अपराह्न 4 बजे से आयोजित किया गया है। पैनल के प्रमुख वक्ता श्री शंकर श्रीवास्तव ,राज्य प्रमुख, नेफेड, अहमदाबाद,श्री अमित तनेजा,राज्य प्रमुख, नेफेड, भोपाल, मध्य प्रदेश, श्री राकेश पाहवा, राज्य प्रमुख, नेफेड, चंडीगढ़ ,श्री के.के. अग्रवाल, सचिव, मोपा (भारतीय सरसों तेल उत्पादक संघ) जयपुर, श्री कमल वैद्य, प्रमुख, कमोडिटी क्रय, आईटीसी लि., कोलकाता, श्री दीपक ठक्कर, वैष्णो देवी रिफॉइल्स एंड सॉल्वेक्स, गुजरात, श्री संजीव अग्रवाल ,बीआर एग्रो प्रोडक्ट्स प्रा.लि., मुरैना, म.प्र.,श्री अनिल चत्तर,संयुक्त सचिव, मोपा, जयपुर , श्री देवेंद्र दांगी, महाप्रबंधक कॉर्टेवा एग्री साइंस सीड्स प्रा.लि., हैदराबाद एवं श्री यशवंत सिंह,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एनईएमएल, भोपाल हैं। कार्यक्रम के समन्वयक कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोंद्रिया रहेंगे।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में सरसों व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के अलावा किसान एवं कृषक उत्पादक संगठन ( एफपीओ ) , अनाज व्यापारी , कमोडिटी और कृषि आदान विक्रेता भी शामिल होंगे। ऑन लाइन इस कार्यक्रम में फेस बुक और ज़ूम के माध्यम से शामिल हो सकते हैं, जिनकी लिंक नीचे दी गई है।
*मीटिंग में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराएं*
https://forms.gle/rCVQ1STt1JH2zS6o9
*फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए*
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos
*जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए*
https://us02web.zoom.us/j/84288685119?pwd=aGJSSHRtdy9tZks5WTR0cS9tRTZUdz09
*जूम आईडी पास कोड*
Meeting ID: 842 8868 5119
Passcode: 12345
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )