राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन में सफेद मक्खी, तम्बाकू इल्ली के लिए उपयोगी सलाह

14 सितम्बर 2023, देवास: सोयाबीन में सफेद मक्खी, तम्बाकू इल्ली के लिए उपयोगी सलाह – गत दिवस मध्य प्रदेश के देवास जिले के डायग्नोस्टिक दल द्वारा सोयाबीन, मक्का फसल का विकासखण्ड खातेगांव के ग्राम ओंकारा, सातल, सगोना, कालीबाई, पटरानी, निवारदी, मचवास, उतावली,बरखेड़ी, ककड़दी, लिंगापानी, खातामउ आदि ग्रामों में कृषकों के खेतों में निरीक्षण किया गया। दल में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्र सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र देवास, सहायक संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराड़े, श्री विलास पाटिल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन0एस0गुर्जर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री के.एस.यादव आदि उपस्थित थे।

दल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्र सिंह द्वारा सलाह दी गई की शीघ्र  पकने वाली फसलों में 90 प्रतिशत फलियां पीली पड़ने पर अनिवार्यतः फसल की कटाई कर लें। भ्रमण के दौरान देर से पकने वाली सोयाबीन की फसलों में कहीं-कहीं सफेद मक्खी, तम्बाकू की इल्ली, तना मक्खी, गर्डल बीटल इत्यादि कीटों का आंशिक प्रकोप पाया गया।  साथ ही एन्थ्रेकनोज एवं येलो वेन मोजेक जैसे रोगों का प्रकोप भी देखा गया। डॉ. सिंह द्वारा पत्ती खाने एवं रस चूसने वाले कीटों से बचाव हेतु थायोमिथोक्सम 12.60 प्रतिशत $ लेम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 9.50 प्रतिशत, जेड.सी. 125 एमएल प्रति हेक्टेयर अथवा इण्डोक्साकार्ब  15.8 ईसी 333 एमएल प्रति हेक्टेयर अथवा इमामेक्टीन बेन्जोएट 425 एमएल प्रति हे0 अथवा क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 9.3 प्रतिशत $ लेम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 4.60 प्रतिशत जेड.सी. 200 एमएल प्रति हेक्टेयर के छिड़काव की अनुशंसा की है, साथ ही फफूंदजनित रोगों के प्रकोप से सुरक्षा हेतु टेबूकोनाजोल 25.9 ईसी 625 मिली प्रति हेक्टेयर अथवा टेबूकोनाझोल 10 प्रतिशत $ सल्फर 65 प्रतिशत डब्ल्यूजी 1250 ग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा कार्बेन्डाजिम $ मेनकोजेब 63 प्रतिशत डब्ल्यूपी 1250 ग्राम प्रति हेक्टेयर अनुशंसित फफूंदनाशकों के छिड़काव की सलाह दी है। पौधों की रोग प्रतिरोध क्षमतावर्धन हेतु 0ः0ः50 (घुलनशील पोटाश) का 2.5 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर छिड़काव करना भी लाभदायक रहेगा। सहायक संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराड़े द्वार बताया गया कि कीटनाशक का छिडकाव करते समय पानी की पर्याप्त मात्रा का होना आवश्यक है। ट्रेक्टर चलित स्प्रेयर पंप से यह मात्रा 450 लीटर प्रति हेक्टेयर एवं पॉवर स्प्रेयर से 350 लीटर प्रति हेक्टेयर कि सिफारिश की जाती  है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements