जनेकृविवि में रिमोट सेसिंग और जीआईएस का ऑनलाइन प्रशिक्षण
16 फरवरी 2022, जबलपुर । जनेकृविवि में रिमोट सेसिंग और जीआईएस का ऑनलाइन प्रशिक्षण – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियायंत्रिकी महाविद्यालय में भारत सरकार एवं विश्व बैंक प्राप्त नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट (एनएएचइपी) के अंतर्गत प्रदेष के विभिन्न जिलों के कृषि अधिकारी जैसे कृषि विकास अधिकारी, सहायक निर्देशक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए ‘‘रिमोट सेसिंग और जीआईएस की बुनियादी मूलभूत सिद्धान्तों‘‘ का अनुप्रयोग हेतु नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट के मुख्य अन्वेषक व विभागाध्यक्ष्य डाॅं. आर.के. नेमा एवं प्रमुख वैज्ञानिक डाॅं. मनोज कुमार अवस्थी के निर्देशन व संयोजन में 4 दिवसीय आॅनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में रिमोट सेसिंग और जीआईएस की बुनियादी जानकारी तथा इनका कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में अनुप्रयोग जैसे फसल की स्थिति का आंकलन तथा फसल संसाधन प्रबंधन आदि के साथ साथ वर्गीकृत भूमि उपयोग भूमि कवर मानचित्र, वर्गीकृत फसल मानचित्र, फसल क्षेत्र पहचान, सैटेलाइट डेटा की उपलब्धता और सैटेलाइट डेटा का सत्यापन के विषयांे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 35 कृषि अधिकारी ने पंजीयन कराया है।
भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक डाॅं. पूनम एस तिवारी, एनआईएच रुड़की के डाॅं. मनीष नेमा तथा आईएआरआई नई दिल्ली के डाॅं. वी.के. सहगल तथा नाहेप प्रोजेक्ट की डाॅं. अपर्णा वाजपेयी, डाॅं. उमाकांत रावत, डाॅं. सौरभ नेमा, डाॅं. पी.एस. पवार और इजी. अंजली पटेल के द्वारा प्रशिक्षण तथा ओम प्रकाश प्रजापति, सुमित काकडे, इंजी. कृष्णा सिंह, इंजी. रचित नेमा और इंजी. अलोक राजपूत के द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है।
महत्वपूर्ण खबर: मप्र में उर्वरक माफिया के हौसले बुलंद