राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषक जगत का सोयाबीन में समेकित कीट प्रबंधन विषय पर वेबिनार आज


2 अगस्त 2022, इंदौर:
कृषक जगत का सोयाबीन में समेकित कीट प्रबंधन विषय पर वेबिनार आज – कृषक जगत किसान सत्र – खरीफ 2022 के अंतर्गत सोयाबीन में समेकित कीट प्रबंधन विषय पर आज 2 अगस्त मंगलवार को शाम 4 बजे  से आयोजित वेबिनार में डॉ. अमरनाथ शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक, भा कृ अ प – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर, प्रमुख वक्ता के रूप में किसानों को मार्गदर्शन देंगे।

कृषक जगत का सोयाबीन में समेकित कीट प्रबंधन विषय पर वेबिनार आज

इस वेबिनार में विद्वान वैज्ञानिक श्री शर्मा द्वारा सोयाबीन की फसल में लगने वाले कीटों और उसके नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। डॉ शर्मा द्वारा कम लागत में सोयाबीन का अधिक उत्पादन लेने के गुर भी बताए जाएंगे। इस किसान सत्र में कृषकों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जाएगा। किसान भाइयों से अनुरोध है कि इस वेबिनार में अवश्य शामिल होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं । ऑन लाइन होने वाले इस वेबिनार के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण निम्न तरीके से करा सकते हैं –

*पंजीकरण करायें -अग्रिम पंजीयन
https://forms.gle/PoLhSWSRQYpPh6s76

फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-
https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/

जूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-
https://us02web.zoom.us/j/85068569319?pwd=QmJMMVhqMjhuZmtNZzNsaEJpTjhOUT09

इस कार्यक्रम की मीटिंग आईडी : 850 6856 9319  है, तथा पास कोड 12345  है।

महत्वपूर्ण खबर: सिंचाई उपकरण हेतु 27 जुलाई से 4 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *