राज्य कृषि समाचार (State News)

खाद को लेकर किसानों का शोषण न हो -कलेक्टर श्री वर्मा

16 अगस्त 2023, खरगोन: खाद को लेकर किसानों का शोषण न हो -कलेक्टर श्री वर्मा – कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कृषि विभाग सहित उर्वरक के रख-रखाव व वितरण से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जिले में खाद को लेकर किसी भी किसान का शोषण नहीं होना चाहिए। शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही खाद का विक्रय सुनिश्चित किया जाए। गत दिनों हुई टीएल बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि किसानों ने यह भी बताया है कि कुछ निजी फर्म द्वारा किसान की जरूरत यूरिया की है लेकिन उन्हें डीएपी या अन्य खाद खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ऐसी शिकायतों पर तुरंत लायसेंस निलंबन के अलावा एफआईआर भी कराई जाए। इसके लिए विभागों को एक विशेष प्रकार की रणनीति अपनाई जानी चाहिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements